×

IPL 2022: लखनऊ की टीम के साथ जुड़े केएल राहुल, 15 करोड़ में खरीदा,स्टोइनिस और बिश्नोई भी देंगे साथ

New Team of IPL 2022: आईपीएल के पिछले सीजन में केएल राहुल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल में राहुल को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Vidushi Mishra
Published on: 18 Jan 2022 4:25 PM IST
India VS South Africa ODI Squad
X

केएल राहुल की तस्वीर 

IPL 2022 Lucknow Team: IPL में पहली बार उतरने की तैयारी में जुटी लखनऊ की टीम ने अपने साथ तीन दमदार खिलाड़ियों को जोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। आईपीएल 2022 की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, उनमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी के एल राहुल भी शामिल हैं। केएल राहुल को टीम की ओर से 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई भी लखनऊ की टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

आईपीएल के पिछले सीजन में केएल राहुल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल में राहुल को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से राहुल को 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया था मगर अब उन्हें लखनऊ की टीम के साथ जुड़ने पर चार करोड़ रुपए का फायदा होगा। लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपए और रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

गेमचेंजर साबित हो सकते हैं राहुल

लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से राहुल को अपनी टीम के साथ जोड़ने का कदम बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। राहुल को सीमित ओवर के मैच का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता रहा है और पिछले कई सीजन से सीमित ओवर के मुकाबलों में वे शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।

यदि आईपीएल मुकाबलों का भी विश्लेषण किया जाए तो पिछले 4 सीजन के दौरान राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आईपीएल के पिछले 4 सीजन के दौरान राहुल रनों का अंबार लगाते रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में 659, आईपीएल 2019 में 593, आईपीएल 2020 में 670 और आइपीएल 2021 में 626 रन बनाए थे।

राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब न हो सकी हो मगर पिछले 4 सीजन के दौरान राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाकर सबको अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। 2020 में तो राहुल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वे ऑरेंज कैप भी जीतने में कामयाब हुए थे। इस तरह राहुल को साथ लेकर लखनऊ की टीम इस साल खेले जाने वाले आईपीएल में बड़ा कमाल दिखा सकती है। राहुल को लखनऊ की टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।

स्टोइनिस का भी प्रदर्शन दमदार
Australian all-rounder Stoinis Performance

राहुल के अलावा लखनऊ की टीम ने जिस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस को टीम के साथ जोड़ा है, उनका भी प्रदर्शन आईपीएल में काफी दमदार रहा है। स्टोइनिस पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। स्टोइनिस अभी तक आईपीएल के 56 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 135.81 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वे 30 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के अलावा स्टोइनिस किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें अच्छा ऑलराउंडर माना जाता है और उनका प्रदर्शन भी लखनऊ टीम के लिए कमाल दिखाने वाला साबित हो सकता है। रवि बिश्नोई भी पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने 23 मैचों में 24 खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाबी हासिल की है।

हार्दिक अहमदाबाद की टीम के साथ जुड़े

Hardik Pandya joins Ahmedabad team

आईपीएल के पिछले सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था मगर इस साल के आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मैदान में उतरेंगी। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑप्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। पिछले महीने आईपीएल की टीमों की ओर से अपनी पसंद के अधिकतम चार खिलाड़ियों की सूची प्रबंधन को सौंपी गई थी।

लखनऊ फ्रेंचाइजी के अलावा अहमदाबाद की टीम ने भी तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है। अभी तक मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। अहमदाबाद की टीम की ओर से राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा जबकि शुभमन गिल को टीम ने सात करोड़ रुपए में खरीदा है।

Australian all-rounder Stoinis, Hardik Pandya joins Ahmedabad team, New Team of IPL 2022, team of Lucknow, IPL first time Lucknow, Team India legendary player KL Rahul, Australian all-rounder Marcus Stoinis, Ravi Bishnoi , Hardik Pandya, ipl 2022 lucknow team, latest lucknow news today, latest sports news today

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story