×

IPL Auction 2022: उम्मीद से बहुत ज़्यादा रुपयों में बिके राहुल त्रिपाठी, शाहरुख और राहुल तेवतिया, 40 लाख थी बेस प्राइस

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के पहले दिन के ऑक्शन में अब तक 70 से ज़्यादा खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने ख़रीद लिया है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 12 Feb 2022 10:12 PM IST (Updated on: 12 Feb 2022 11:12 PM IST)
IPL Auction 2022: उम्मीद से बहुत ज़्यादा रुपयों में बिके राहुल त्रिपाठी, शाहरुख और राहुल तेवतिया, 40 लाख थी बेस प्राइस
X

आईपीएल (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज़ कुछ ही महीनों में होने वाला है। जिसके लिए, शनिवार को खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। पहले दिन के ऑक्शन में अब तक 70 से ज़्यादा खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने ख़रीद लिया है। लेकिन, इसमें सबसे ज़्यादा चौंकाने वाले नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar), राहुल चाहर, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के हैं। जिनके ऊपर टीमों के मालिक ने ख़ूब पैसा लुटाया है। और उन्हें अपनी टीम में लेने को आतुर दिखे।

ईशान किशन (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1. ईशान किशन

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपयों में खरीदा। जो कि आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 16 करोड़ रुपये में युवराज सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा था। बता दें कि, जब ईशान पर बोली लगना शुरू हुई, तब से ही मुंबई इंडियस ने उन्हें खरीदने के लिये अपने हाथ खड़े रखे। वहीं, पंजाब ने भी अंत तक बोली लगाई। लेकिन, सफलता मुम्बई के हाथ लगी। ग़ौरतलब है कि पिछले साल उनकी आईपीएल सैलरी 6.20 करोड़ थी।

दीपक चाहर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

2. दीपक चाहर

अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में वापस लिया। दीपक चाहर के ताज़ा आंकड़ों को देखें, तो वह ज़बरदस्त फॉर्म में हैं। न सिर्फ़ गेंद से, बल्कि वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसीलिए, चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक को खरीदने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

दीपक को अपने साथ जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अंत तक बोली लगाई। और, अंत में चेन्नई ने 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदकर, टीम में वापस लिया। बता दें कि, पिछले साल दीपक चाहर की सैलरी 80 लाख रुपये थी।

शाहरुख ख़ान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

3. शाहरुख ख़ान

पिछले सीजन में शाहरुख ख़ान ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसका फ़ायदा उन्हें इस साल मिला। शाहरुख ख़ान का बेस प्राइस 40 लाख था। जिसको अपने साथ जोड़ने के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने बोली लगानी शुरू कर दी। आख़िर में पंजाब ने अपने प्लेयर को 9 करोड़ रुपये ख़र्च कर टीम में वापस लाए। बता दें कि, पिछले सीजन में शाहरुख को पंजाब ने ही 5.25 करोड़ में खरीदा था।

राहुल तेवतिया (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

4. राहुल तेवतिया

ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटन्स ने 9 करोड़ रूपये में टीम में ख़रीदा। 40 लाख के बेस प्राइस वाले राहुल को लेने के लिये तीन टीमों में लड़ाई लगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की टीम ने राहुल तेवतिया को लेने के लिये अंतिम समय तक ज़ोर आजमाइश की। मग़र, अंततः गुजरात टाइटन्स ने 9 करोड़ रूपयों में राहुल को लिया। ग़ौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान ने राहुल को 3 करोड़ में ख़रीदा था।

राहुल त्रिपाठी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

5. राहुल त्रिपाठी

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) अपनी तकनीक और निरंतरता के लिये जाने जाते हैं। अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.50 करोड़ रुपये में लिया। जबकि, राहुल का बेस प्राइस 40 लाख था। आपको बता दें कि, इस सलामी बल्लेबाज को खरीदने के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अंत तक जंग लड़ी। लेकिन, अंततः हैदराबाद उन्हें खरीदने में सफल हो पाई। बता दें कि, पिछले साल उन्हें कोलकाता ने 60 लाख रुपये दिये थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story