TRENDING TAGS :
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, बनें ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
Rohit Sharma: रोहित शर्मा मैच में कागिसो रबाडा की गेंद पर छक्का लगाते ही भारत के दूसरे और विश्व के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाए है।
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कल शाम खेलें गए मैच में एक रिकार्ड अपने नाम किया है। पंजाब और मुंबई के मैच में कागिसो रबाडा की गेंद को छक्का लगाते ही भारत के दूसरे और विश्व के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाए है।
इस मैच में उनकी टीम मुंबई को आईपीएल में लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। यह मैच मुंबई की टीम 12 रन से हार गई थीं। उनकी टीम आईपीएल कप की पांच बार की विजेता है, पर इस सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है। बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे है। इस मैच में भी रोहित का बल्ला नही चला मात्र 28 रन बनाकर आउट हुए। यह मैच मुंबई की टीम 12 रन से हार गई थीं।
दस हजारी रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 10 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ विराट कोहली ऐसा कर चूके है। कोहली टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया था। बैंगलोर टीम के पूर्व कप्तान के नाम 330 मैचों की 313 पारियों में 10379 रन हैं। उन्होंने इस दस हजारी आंकड़े को 299 पारियों में छुआ था। तो वहीं रोहित शर्मा ने 375 मैचों की 362 पारी में यहां आंकड़ा छुआ है। रोहित के नाम 6 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं। उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 472 मैच में 11698 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने 585 मैचों में 11474 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।
दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
नाम मैच रन
क्रिस गेल - 463 - 14562
शोएब मलिक - 472 - 11698
कीरोन पोलार्ड - 585 - 11474
एरोन फिंच - 348 - 10499
विराट कोहली - 330 - 10379
डेविड वार्नर - 315 - 10373
रोहित शर्मा - 375 - 10003