×

IPL 2022: लीग में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी है आगे, देखें लिस्ट

IPL 2022: पर्पस कैप का सम्मान उस गेंदबाज को मिलता है, जो लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेकर आगे चल रहा होता है। ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज के लिए होती है, जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर आगे बना होता है।

Prashant Dixit
Published on: 11 April 2022 7:21 PM IST
IPL 2022 Purple Cap and Orange Cap
X

IPL 2022 Purple Cap and Orange Cap ( image - social media)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में अभी तक 20 मैच खेलें जा चुके है। लीग का दूसरा पड़ाव पूरा हो चुका है। IPL में फैंस अपने पसन्दीदा खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में देखना पसन्द करते है। यह कैप उन खिलाड़ियों को पहनने का अवसर मिलता हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेता है या रन बनाता हैं।

पर्पस कैप का सम्मान उस गेंदबाज को मिलता है, जो लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेकर आगे चल रहा होता है। ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज के लिए होती है, जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर आगे बना होता है। आइपीएल के पिछले सीजन ऑरेंज कैप सीएसके के ऋतुराज गयकवाड़ ने जीतीं थी, तो पर्पल कैप पर आरसीबी के हर्षल पटेल ने कब्जा किया था। जानते हैं इस सीजन लीग में कौन प्लेयर इस सम्मान की रेस में आगे चल रहें है।

ऑरेंज कैप 20 मैच के बाद

हर सीजन लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के अंत में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है। पिछले सीजन यह कैप 635 रन बनाकर ऋतुराज गयकवाड़ ने जीतीं थी। आईपीएल 2022 के 20 मुकाबले अभी तक खेलें जा चुके है। इस सीजन अब तक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, 20 मैच के बाद यह कैप RR के जोस बटलर के पास हैं, इन्होंने 4 मैच में 218 रन बनाएं है, जोस के बाद क़्विंटन डी कॉक 5 मैच में 188 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है।

नाम

मैच

रन

टीम

जोस बटलर

4

218

RR (ऑरेंज कैप)

क़्विंटन डी कॉक

5

188

LSG

शुभमन गिल

3

180

GT

ईशान किशन

4

175

MI

शिमरोन हेटमायर

4

168

RR

पर्पल कैप 20 मैच के बाद

ऑरेंज कैप की तरह ही हर साल लीग में गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है। पिछले सीजन यब कैप 32 विकेट के साथ RCB के हर्षल ने जीतीं थी। आईपीएल 2022 के 20 मुकाबले बीत चुकें हैं, जानेगें पांच गेंदबाज जो पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें पहले स्थान पर 4 मैच में 11 विकेट के साथ RR के युजवेंद्र चहल है। इस बार चौथें स्थान पर अभी मौजूद लखनऊ के आवेश खान पिछली बार दिल्ली के लिए खेलते हुए आइपीएल के अंत में 24 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहें थें।

नाम

मैच

विकेट

टीम

युजवेंद्र चहल

4

11

RR (पर्पल कैप)

कुलदीप यादव

4

10

DC

उमेश यादव

5

10

KKR

आवेश खान

5

8

LSG

वनिन्दु हसरंग

4

8

RCB

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story