×

IPL 2022: RCB और KKR के बीच मुकाबला कल, जानें दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़े

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा।

Prashant Dixit
Published on: 29 March 2022 5:38 PM IST
IPL 2022: RCB vs KKR match tomorrow, know the statistics of matches between the two teams
X

IPL 2022 RCB vs KKR: Photo - Social Media

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को जीतकर KKR की टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। तो RCB की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

IPL 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन CSK को मात दी थीं। तो दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसी के कप्तानी वाली RCB को 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी PBKS के हाथों हार मिल चुकी है। RCB और KKR के बीच मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी अच्छी फॉर्म में हैं।

RCB vs KKR आंकड़े

RCB और KKR की टीमें अभी तक 29 बार आमने - सामने टकराई हैं। जिसमें से 13 मौके पर RCB जीती है तो 16 बार जीत KKR के हाथ लगी है। IPL इतिहास का पहला मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब भी केकेआर ने आरसीबी को चित कर दिया था। RCB के खिलाफ KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 रन का है, और न्यूनतम स्कोर 84 रन है। वहीं RCB ने KKR के विरुद्ध 213 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। न्यूनतम स्कोर 49 रन है।

बल्लेबाज vs बॉलर्स

इस मैच में कई खतरनाक गेंदबाजों का सामना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों से भी होगा। RCB के पास जहां विराट कोहली के रूप में धाकड़ बल्लेबाज है, दूसरी तरफ KKR के पास सुनील नरेन (Sunil Narine) जैसा खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में यह टक्कर बहुत ही दिलचस्प हो सकती है। RCB ke कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) का सामना तेज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती से होगा हैं। तो दूसरी तरफ KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टक्कर देखने लायक होगी।


RCB की टीम

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, जॉश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोड़, फिन एलन, शेरफेन रदरफॉर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चमा मिलिंद, अनिश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीत सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।

श्रेयस अय्यर: Photo - Social Media

KKR की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन,, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story