×

RCB vs LSG: पहले फाफ की कप्तानी पारी, फिर जोश के चार विकेट ने खोल दिए टीम की पांचवीं जीत के रास्ते

IPL 2022 RCB vs LSG: बैंगलोर ने लखनऊ को हराकर मैच 18 रन से जीत लिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अच्छी बल्लेबाज़ी और बाद में जोश हेजलवुड ने गेंदबाज़ी से मैच को आरसीबी के पक्ष में ला दिया।

Prashant Dixit
Published on: 20 April 2022 1:39 AM IST
फाफ डु प्लेसिस और जोश हेजलवुड
X

फाफ डु प्लेसिस और जोश हेजलवुड (फोटों - सोशल मीडिया)

IPL 2022 RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 31 मुकाबले मे बैंगलोर का सामना लखनऊ से था। इस मैच को जीतना दोनों टीम के लिए बहुत जरूरी था। क्योंकि इस मैच को जीत कर दोनों टीम अंक तालिका में स्थिति मजबूत करना चाहती थी। इस रोमांचक मुकाबले में आखिर कर बैंगलोर की टीम ने लखनऊ की टीम को हराकर मैच 18 रन से जीत लिया। आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की पहले अच्छी बल्लेबाज़ी और बाद में तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदबाज़ी से मैच को आरसीबी के पक्ष में ला दिया। और आरसीबी की टीम ने मैच जीत लिया।

पहले फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी

इस मैच में भी पहले के मैचों की तरफ ही टास जीतने वाली टीम ने गेंदबाज़ी ही चुनी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम शुरू में मुश्किल में फसती नजर आई। बाद में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी के प्रर्दशन से मैच में टीम का स्कोर चुनौतीपूर्ण पहुंचाया। मात्र 62 रन पर 4 विकेट कर जानें बाद कप्तानी पारी खेलते हुए 64 गेंदों में 96 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाएं, अंत में छक्का मारने के चक्कर में जेसन होल्डर की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच थमा बैठे। पर तब तक टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच गई थी।

बाद में जोश हेजलवुड की गेंदबाज़ी

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जोश ने डी कॉक को 3 रन पर आउट कर दिया, कुछ देर बाद फिर से जोश ने मनीष पांडे का विकेट लेकर टीम को पूरी तरह से झकझोर दिया। फिर उससे लखनऊ की टीम उभर न सकी बराबर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। फिर एक बार लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही लखनऊ की टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर के उम्मीदो पर पानी फेर दिया। जोश ने चार ओवर में 25 रन देकर बहुत बहुमूल्य विकेट हासिल किए। और अपनी टीम की टीम सुनिश्चित की।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story