×

IPL 2023: आईपीएल में भी लागू हुआ 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल, जाने क्या है यह नया नियम

IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर कई बड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब वहीं बीसीसीआई ने भी बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल में भी इंपैक्ट प्लेयर रूल को लागू कर दिया है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 2 Dec 2022 9:29 AM GMT
Impact Player Rule in IPL
X

IPL 2023 (Image: Social Media)

IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर कई बड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब वहीं बीसीसीआई ने भी बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल में भी इंपैक्ट प्लेयर रूल को लागू कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल में भी 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लागू कर दिया गया है। वहीं आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल बीसीसीआई की ओर से किया जाना है, जिसकी तारीख 23 दिसंबर रखी गई है।

इस बीच खबरें बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन में एक नया नियम को लागू कर दी गई है, जिसे इम्पैक्ट प्लेयर रूल कहा जा रहा है। बता दें इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्रिकेट में काफी अहम रूल होता है। दरअसल यह नियम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया गया था जिसके बाद अब आईपीएल में भी 'इम्पैक्ट प्लेयर' के नियम को लागू किया जा रहा। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करने के से पहले ही यह कहा गया था कि इस नियम को आईपीएल में भी लागू किया जा सकता है, जो अब इस नियम को आईपीएल (IPL) में लागू कर दिया गया है, यानी अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न में यह नियम देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मैच में दिल्ली की टीम द्वारा इस्तेमाल किया गया था। इस नियम के तहत दिल्ली की टीम के द्वारा हितेन दलाल की जगह ऋतिक शौकीन को अपनी टीम में शामिल किया गया था।

'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम क्या है

'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के अनुसार, टीमें रणनीतिक तौर पर किसी भी एक खिलाड़ी सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतार सकती है। इसके लिए टॉस के समय टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन के साथ अपने चार सब्सिट्यूट खिलाड़ी बताने होंगे। फिर इन चार खिलाड़ियों में से टीम किसी भी एक खिलाड़ी का इस्तेमाल बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में कर सकती है। आपको बता दें कि सब्सिट्यूट को मैच के 14वें ओवर तक मैदान पर उतारा जा सकता है।

991 खिलाड़ी होगें मिनी ऑक्शन का हिस्सा

खास बात यह है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ऑक्शन कोच्चि में होगा। वहीं इस बीच बीसीसीआई ने भी इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार इस बार 991 खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में भाग लेंगे। लेकिन टीमों के पास इस समय कुल मिलाकर 87 स्पॉट ही खाली है। मतलब यह कि इस बार 900 से ज्यादा खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे। वहीं कई बड़े नाम भी इस बार शामिल होंगे।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story