×

IPL 2023: आईपीएल 2023 में होगी जो रूट की एंट्री, मिनी ऑक्शन में दे सकते हैं अपना नाम

IPL 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी जो रूट आईपीएल 2023 में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल रूट ने खुद आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है।मिनी ऑक्शन में नाम देंगे।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 23 Nov 2022 4:52 AM GMT
Joe root ipl debut
X

Joe root (Image: Social Media)

IPL 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी जो रूट आईपीएल 2023 में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल रूट ने खुद आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है। जिसके बाद वह मिनी ऑक्शन में अपना नाम दे सकते हैं। आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन अगले महीने 23 दिसंबर को होने वाला है और जो रूट भी इसमें शामिल होना चाहते हैं।

इस बात की जानकारी खुद रूट ने एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में दी है। इंटरव्यू में रूट ने कहा कि" मैं निश्चित रूप से आईपीएल टूर्नामेंट में जाने की उम्मीद कर रहा हूं और अगर मुझे यह मौका मिलता है तो यह मेरे लिए शानदार होगा। मुझे हमेशा से टी20 फॉर्मेट से अलग रखा गया है। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं इस प्रारूप से पूरी तरह से हट गया हूं, क्योंकि मैंने इसे अधिक नहीं खेला था। इसलिए अगले दो सालों में मैं यह देखूंगा कि मैं इस फॉर्मेट में अपने खेल को कितनी ऊंचाई तक ले जा सकता हूं"।

साल 2018 में जो रूट ने आईपीएल के लिए अपना नाम दिया था लेकिन उनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और नीलामी में वह अनसोल्ड खिलाड़ी रहे थे। हालांकि रूट ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की है और वह इंग्लैंड के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर वह इस साल अपना नाम ऑक्शन के लिए डालते हैं तो उन्हें खरीददार जरूर मिल जाएगा।

वहीं अगर जो रूट की बात करें तो रूट ने बहुत बार आईपीएल ऑक्शन में अपना भेजा लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें सेलेक्ट नहीं किया। इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब एक बार फिर रूट ऑक्शन में अपना नाम भेजना चाहते हैं और आईपीएल खेलना चाहते हैं।

रूट के टी20 करियर की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में रूट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 30 टी20 इनिंग्स में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 35.72 के औसत से कुल 893 रन बनाए हैं। जो रूट ने टी20 करियर में 5 अर्धशतक जड़े हैं और उनका उच्चतम स्कोर (90) नॉट आउट भी रहा है। बता दें रूट ने साल 2012 में भारत के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था, लेकिन उस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिल पाई थी। अब एक बार फिर आईपीएल में खेलने की इच्छा रूट ने जताई है और इस साल कोई ना कोई फ्रेंचाइजी रूट को अपने टीम में शामिल करेगी। आईपीएल 2023 में जो रूट खेलते नजर आ सकते हैं।




Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story