IPL 2024 Records: आईपीएल के इतिहास के वो 5 रिकॉर्ड जो शायद ही कभी टूटे!

IPL 2024 5 Records History: इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं। लेकिन जानें वो 5 रिकॉर्ड जो टूट पाना मुश्किल नहीं बल्कि होगा नामुमकिन

Kalpesh Kalal
Published on: 4 March 2024 9:06 AM GMT
IPL 2024 5 Records History
X

IPL 2024 5 Records History

IPL 2024 5 Records History: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेस्ट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र को लेकर फैंस की आंखें टकटकी नजर से 22 मार्च को देख रही हैं। इस दिन आईपीएल का बिगुल बज जाएगा। आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने के साथ ही फैंस के दिलों-दिमाग में अगले करीब 2 महीनों तक इसी का जादू छाया रहेगा और इस रोमांच में डूब जाने वाले हैं।

आईपीएल के इस रोमांच के बीच आपको हम आज इस आर्टिकल में एक खास फैक्ट्स पेश करने जा रहे हैं। आपको इस लीग के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बताते हैं, जो शायद ही कभी टूट पाएंगे। आपने इस लीग में खूब रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे हैं। कईं रिकॉर्ड्स को अगले ही दिन भी टूटा हो, लेकिन आपको बताते हैं इस लीग के इतिहास के वो 5 रिकॉर्ड जो शायद ही कभी टूटे.... डालते हैं ऐसे ही 5 असंभव रिकॉर्ड पर नजर

#1. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच- 226 मैच

आईपीएल में ऐसी बहुत कम टीमें रही है, जिन्होंने लगातार एक ही कप्तान पर भरोसा जताया हो। इस लीग में 2 या 3 सीजन में टीमें अपना कप्तान बदल ही देती है। लेकिन एक ऐसा कप्तान रहा है, जिसने इस लीग के इतिहास में रिकॉर्ड मैचों में कप्तानी की है वो हैं महेन्द्र सिंह धोनी... धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा 226 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 133 मैचों में जीत हासिल की है। धोनी साल 2008 से ही कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें केवल 2017 के सीजन में कप्तानी का मौका नहीं मिल सका। इसके अलावा 15 सीजन में कप्तानी की है। 226 अपने आप में बहुत मैच होते हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के नाम 158 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है, लेकिन लगता नहीं है कि कोई कप्तान धोनी के 226 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

#2. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन- 973 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के एक सत्र में कईं बल्लेबाज ऐसे होते हैं, जो रनों का पहाड़ खड़ा करते रहते हैं। इस लीग में कुछ बल्लेबाजों ने 800 या 900 रन तक के आंकड़े को पार किया है। लेकिन विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक सीजन में 973 रनों का रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली ने साल 2016 के सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 973 रनों का छुआ ये आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। कोहली ने इस सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें 81.08 की कमाल की औसत के साथ 973 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक के साथ 7 अर्धशतक लगाए। अब एक सीजन में इतने रन का आंकड़ा छूना या इसे पार करना असंभव दिखता है।

#3. एक मैच में दोनों पारियों मे मिलाकर सबसे ज्यादा रन- 496 रन

एक टी20 मैच में खूब रन बन सकते हैं। कभी हाई स्कोरिंग पिच मिल जाए तो दोनों ही टीमें 200-200 रन को भी छू लेती है। लेकिन आईपीएल के एक मैच में 469 रन भी बने हैं। दोनों ही टीमों की पारियों ने मिलाकर कुल 469 रन बनाए जो केवल एक बार बन सके हैं और ये रिकॉर्ड अब तक बरकरार है। आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड साल 2010 में बना था, जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर हुई। इस मैच में चेन्नई ने 246 रन बनाए, तो इसके जवाब में रॉयल्स की टीम 223 रन तक पहुंची। इस तरह से एक मैच में 469 रन बने।

#4. आईपीएल इतिहास में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड- 10 मैच

आईपीएल में खेलने वाली सभी टीमों बहुत ही संतुलित और बराबरी की होती है। जहां किसी भी टीम का जीतना भी मुश्किल होता है, तो हराना भी आसान काम नहीं है। इस मेगा टूर्नामेंट में कभी-कभी कोई टीम लगातार कुछ मैच जीत लेती है, कोई टीम 5 या कोई टीम 6 मैच लगातार जीत सकती है, लेकिन इस लीग में एक टीम ऐसी है, जिसने 10 मैच लगातार जीते हैं। हैरान हो गए ना आप... लेकिन ये सच है। ये बड़ा कीर्तिमान कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। केकेआर की टीम ने 2 आईपीएल सीजन में मिलाकर कुल 10 लगातार जीत हासिल की। केकेआर ने साल 2014 में फाइनल तक लगातार 9 मै जीते, तो 2015 का अपना ओपनिंग मैच जीता, इस तरह से उन्होंने लगातार 10 मैच जीते। ये रिकॉर्ड टूट पाना काफी मुश्किल लगता है।

#5. एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 175 रन

टी20 फॉर्मेट में एक इनिंग में 20 ओवर यानी 120 गेंद एक पूरी टीम के पास खेलने को होती है। इसमें कोई-कोई बल्लेबाज कभी-कभी सेंचुरी पूरी कर लेता है। कभी एक बल्लेबाज 150 के पार स्कोर बना लें, लेकिन एक पारी में 175 रन बनाना एक नायाब रिकॉर्ड है, ऐसा रिकॉर्ड हर बार नहीं बन सकता। आईपीएल के इतिहास में साल 2013 में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने एक इनिंग में 175 रन ठोक दिए थे। क्रिस गेल पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और इस मैच में उन्होंने केवल 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्कों से 175 रन नाबाद बनाए। इसके बाद आज तक इस व्यक्तिगत स्कोर को नहीं तोड़ा जा सका है और ना ही आगे कभी टूटगा।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story