TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगा शेड्यूल पर फैसला

IPL 2024: आईपीएल के 2024 में होने वाले एडिशन के कब से कब तक होने और देश या देश से बाहर होने पर अभी भी संस्पेंस बरकरार है। क्योंकि अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं।

Kalpesh Kalal
Published on: 1 Dec 2023 12:06 PM IST
IPL 2024
X

IPL 2024 (Source_ Social Media)

IPL 2024: क्रिकेट जगत में सबसे बड़े और लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सत्र को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज होती जा रही है। इस मेगा टी20 लीग के 2024 में होने वाले एडिशन के शेड्यूल को लेकर फैंस बहुत ही उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी महीनें 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के बाद तो आईपीएल 2024 के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के मन में बेताबी बढ़ने जा रही है।

लोकसभा चुनाव और टी20 वर्ल्ड के बीच फंस सकता है आईपीएल शेड्यूल

इस मेगा टी20 लीग के अगले साल होने वाले एडिशन कब से कब तक और कहां खेला जाएगा? इस पर बहुत ही संस्पेंस वाली स्थिति बनी हुई है। क्योंकि अगले साल होने वाले आईपीएल के शेड्यूल को लेकर काफी चुनौतियां खड़ी हैं। एक तरफ तो भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं, तो दूसरी तरफ आईपीएल के ठीक बाद जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने इन दोनों ही चुनौतियों से निपटने के लिए कड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा।

बीसीसीआई के सामने आईपीएल शेड्यूल को फिक्स करने की चुनौती

आईपीएल के 2024 में होने वाले संस्करण को लोकसभा चुनावों के बीच भारत में करवाना काफी मुश्किल भरा होने वाला है, जहां सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा होगा। तो वहीं 4 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होना है। ऐसे में आईसीसी के नियमों के तहत करीब 7 दिन पहले आईपीएल या कोई भी टूर्नामेंट खत्म होना जरूरी है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने आईपीएल का शेड्यूल कैसे फिक्स करें, इसे लेकर गहरी माथापच्ची होने वाली है।

लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद ही जारी होगा आईपीएल शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी और ताजा अपडेट सामने आयी है। जिसमें बताया जा रहा है कि आईपीएल को किसी भी तरह से आगे-पीछे नहीं किया जाएगा और इसे हर हाल में मार्च के आखिर में शुरू कर दिया जाएगा और मई के आखिरी सप्ताह के अंदर ही खत्म कर दिया जाएगा। क्योंकि जून की शुरुआत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके करीब एक सप्ताह पहले आईपीएल को खत्म करना ही होगा।

इतना ही नहीं बीसीसीआई के सामने लोकसभा चुनावों के साथ शेड्यूल टकराने का भी संकट है। जिसमें भारत में अप्रेल-मई में आम चुनाव होने हैं और उसी दौरान आईपीएल का भी शेड्यूल रहता है। ऐसे में इनकी तारीखों के टकराव की स्थिति बन रही है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद ही आईपीएल का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बोर्ड की कोशिश है कि इस लीग को भारत में ही कराया जाए। लेकिन चुनावों के कारण दिक्कतें होने वाली हैं। इससे पहले 2009 में आम चुनावों के चलते आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था, तो वहीं 2014 के चुनावों के दौरान एक हाफ यूएई में कराया गया था। तो वहीं 2019 में तो भारत में ही इसके शेड्यूल को फिट गया था। इस बार भी 2019 जैसी ही संभावना नजर आ रही है।



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story