×

IPL 2024 CSK vs LSG Match: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, वर्तमान टीम सक्वाड, कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला?

IPL 2024 CSK vs LSG Match Head-To-Head Record: इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे

Sachin Hari Legha
Published on: 23 April 2024 12:10 PM IST
CSK vs LSG Match Head-To-Head Record
X

CSK vs LSG Match Head-To-Head Record (Photo. LSG/CSK)

IPL 2024 CSK vs LSG Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 39 चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच चेन्नई में स्थित प्रसिद्ध एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच कल (मंगलवार, 23 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स इस सीजन की अपनी-अपनी 5वीं जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।

IPL 2024 CSK vs LSG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी

आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते शुक्रवार ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया था। उससे पहले दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर थी। लेकिन अब लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को कुल 4 मैचों में से 2 मुकाबलों में हरा दिया है। जबकि चेन्नई ने लखनऊ को केवल एक मैच में मात दी है। दोनों टीमों के बीच पिछले साल एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि अभी भी इन टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बाकी है।

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के कुल मैच 4
लखनऊ सुपर जाइंट्स - 2 मैच जीते
चेन्नई सुपर किंग्स - 1 मैच जीता
कोई परिणाम नहीं – 1 मैच

IPL 2024 CSK vs LSG कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का प्रदर्शन लगभग एक समान रहा है। दोनों टीमें सीजन में अब तक 7 मैच खेल चुकी हैं और इन 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत तथा 3 मैचों में हार के साथ अंक तालिका में तीसरे (CSK) व चौथे (LSG) स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों की नेट रन रेट भी लगभग एक समान है। कल का यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में बेहद मजबूत टीम है, वहां इस टीम को हराना बेहद मुश्किल होगा।

CSK vs LSG चेन्नई और लखनऊ की टीमों के खिलाड़ियों की सूची

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम स्क्वाड:- क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, मोहसिन खान, मोहसिन खान, अमित मिश्रा और अरशद खान।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वाड:- एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना और समीर रिज़वी।


Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story