×

IPL 2024 CSK vs RCB Top 5 Bowlers: आज के मैच के खतरनाक गेंदबाज, लेंगे सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2024 CSK vs RCB Top 5 Bowlers: आईए इस आर्टिकल में जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल के पहले मुकाबले में अपने हुनर से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे

Sachin Hari Legha
Published on: 22 March 2024 10:12 AM IST (Updated on: 22 March 2024 10:13 AM IST)
IPL 2024 CSK vs RCB Top 5 Bowler
X

IPL 2024 CSK vs RCB Top 5 Bowler (photo. Social Media)

IPL 2024 CSK vs RCB Top 5 Bowlers: आईपीएल 2024 का रोमांस आज शुक्रवार 22 मार्च की रात 8:00 से शुरू हो जाएगा। इस सीजन की नींव रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें रखेंगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज गेंदबाज शामिल है। लेकिन इस मुकाबले में कुल पांच गेंदबाज ऐसे हैं, जिनसे फैंस को सर्वाधिक उम्मीदें हैं और आंकड़े भी यही कहते हैं कि यह पांच गेंदबाज इस मैच में कुछ कमाल कर दिखाएंगे। तो आईए इस आर्टिकल में जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल के पहले मुकाबले में अपने हुनर से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे:-

05.) मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कमाल के गेंदबाज हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक 79 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार इकोनॉमी रेट के साथ अपनी टीम को हर बार गेंदबाजी के पक्ष से मजबूत रखा है। पहले मुकाबले में भी वह बेहतर करेंगे।

04.) अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)

वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने बड़ी उम्मीद से अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में वह कप्तान को निराश नहीं करेंगे। आईपीएल में अब तक खेले गए 19 मुकाबलों में उनके नाम 20 विकेट हैं। इस दौरान एक बार फाइव विकेट हॉल भी उन्होंने लिया है। ऐसे में पहले मुकाबले में यह गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर भी बन सकता है।

03.) मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने आईपीएल डेब्यु के बाद से बहुत प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने अब तक खेले 14 आईपीएल मैचों में 21 विकेट लिए हैं। चेन्नई के लिए उनका पिछला साल काफी शानदार रहा था। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। ऐसे में कल के मुकाबले में वह अपनी टीम को कुछ बड़ा करके देंगे।

02.) दीपक चाहर (Deepak Chahar)

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और बेहतरीन गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) से भी महेंद्र सिंह धोनी तथा सीएसके के फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने बीते वर्ष टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस बार भी वह कुछ ऐसा ही करेंगे, 73 आईपीएल मैचों में उनके नाम 72 विकेट है, लेकिन उनकी काबिलियत उनकी इकोनॉमी रेट में छपी है। वह काफी कंजूसी से रन देते हैं। दूसरी टीम के बल्लेबाजों को वे जकड़ कर रखते हैं।

01.) महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana)

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और तेज गेंदबाज महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 22 आईपीएल मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट लगभग 7.50 की रही। पिछले सीजन में उन्हीं के शानदार प्रदर्शन के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार भी वह अपनी टीम के लिए की जान लगा देंगे।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story