×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024: आईपीएल इतिहास में अब तक गेंदबाजों ने ली कुल 12 हैट्रिक, रोहित शर्मा ने उड़ा दिए होश!

IPL 2024 Hat-Trick List: हैट-ट्रिक आमतौर पर विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से जुड़ी होती है, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक पार्ट-टाइम गेंदबाज के नाम भी हैट्रिक है

Sachin Hari Legha
Published on: 22 Feb 2024 1:14 PM IST (Updated on: 22 Feb 2024 1:25 PM IST)
IPL 2024 Hat-Trick List
X

IPL 2024 Hat-Trick List (photo. Social Media)

IPL 2024 Hat-Trick List: हैट-ट्रिक आमतौर पर विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से जुड़ी होती है। लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक पार्ट-टाइम गेंदबाज के नाम भी हैट्रिक है! जी हाँ, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जो सफेद गेंद से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने उस टीम के खिलाफ तीन में से तीन विकेट लिए, जिसकी कप्तानी में उन्होंने बाद में 05 आईपीएल खिताब जीते। वहीं भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा के नाम कुल तीन आईपीएल हैट्रिक हैं और इसी के साथ वे इस सूची में सबसे आगे हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले जानिए किन खिलाड़ियों के नाम है आईपीएल हैट्रिक का रिकॉर्ड:-

आईपीएल 2008 (एल. बालाजी, अमित मिश्रा, मख्या नतिनी)

चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। सीज़न में स्पिनर अमित मिश्रा भी पहले आईपीएल सीजन में हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक हैट-ट्रिक ली। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे मखाया एंटिनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हैट्रिक ली।

आईपीएल 2009 (युवराज सिंह, रोहित शर्मा)

2009 के आईपीएल सीजन में युवराज सिंह ने दो हैट्रिक लीं और - आश्चर्यजनक रूप से - रोहित शर्मा ने भी एक हैट्रिक ली। सबसे पहले, किंग्स इलेवन पंजाब के युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य क्रम को तोड़ दिया। जहां वह हैट्रिक व्यर्थ गई, क्योंकि टीम को उस मैच में पराजय मिली। वहीं दूसरी हैट्रिक विजयी रही। इस बार चार्जर्स के खिलाफ युवराज ने पंजाब को सिर्फ एक रन से रोमांचक जीत दिला दी। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने की बारी रोहित शर्मा की थी। डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए शर्मा ने अपनी ऑफ स्पिन से टीम को ध्वस्त कर अपने नाम पहली आईपीएल हैट्रिक दर्ज की।

आईपीएल 2010 (प्रवीण कुमार)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे प्रवीण कुमार ने 2010 के आईपीएल की एकमात्र हैट्रिक दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुमार ने हैट्रिक ली और विपक्षी टीम को सिर्फ 92 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में आरसीबी ने 10 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

आईपीएल 2011 (अमित मिश्रा)

अमित मिश्रा ने एक बार फिर ऐसा किया और इस बार उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए हैट्रिक ली। जो इस दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रनों पर ढेर कर दिया। उनकी इस हैट्रिक ने उस दौरान डेक्कन चार्जर्स की टीम को फिर से टूर्नामेंट में बना दिया था।

आईपीएल 2012 (अजीत चंदीला)

2012 के आईपीएल सीजन में राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफिकेशन की लड़ाई में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ थी। 170 रनों का बचाव करते हुए टीम की ओर चंदीला ने हैट्रिक ली और जीत की नींव रखी। हालांकि, वह एक रहस्यमयी स्पिनर थे, जिन्होंने ब में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होकर अपना पूरा क्रिकेट करियर ही बर्बाद कर लिया।

आईपीएल 2013 (सुनील नारायण, अमित मिश्रा)

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहतरीन हैट्रिक ली, लेकिन मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं उसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पिनर अमित मिश्रा एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने आईपीएल की अपनी तीसरी हैट्रिक ली और पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हीरो साबित हुए।

आईपीएल 2014 (प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन)

राजस्थान रॉयल्स को प्रवीण तांबे के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला, क्योंकि लेग स्पिनर ने हैट्रिक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक अहम भूमिका भी निभाई थी, जिसके कारण टीम को अंक तालिका में तब बहुत लाभ हुआ था। उसी आईपीएल सीजन में शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन की दूसरी हैट्रिक ली थी। हालाँकि, उनका प्रयास व्यर्थ गया था। क्योंकि सनराइजर्स ने राजस्थान को 102 रन पर ऑलआउट करके 134 रन का बचाव कर लिया था।

आईपीएल 2016 (अक्षर पटेल)

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आईपीएल 2016 में पांच गेंदों में हैट्रिक सहित कुल चार विकेट लिए थे। जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को उस मैच में हरा दिया। यह उस सीजन की एकमात्र हैट्रिक थी। हालांकि आईपीएल में कई बार ऐसे मौके भी जब गेंदबाज हैट्रिक बॉल तक पहुंचे थे, लेकिन हैट्रिक लेने में सफल नहीं रहे।

आईपीएल 2017 (सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट)

आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सैमुअल बद्री ने एक ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। हालांकि वह व्यर्थ चला गया, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 142 के कुल स्कोर का बचाव करने में विफल रही। इसके बाद उसी सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ गुजरात लायंस के लिए हैट्रिक लेने की बारी एंड्रयू टाई की थी। उनका पांच विकेट लेना उस मैच में विजयी कारण रहा। जयदेव उनादकट ने सीजन की तीसरी हैट्रिक ली और राइजिंग पुणे सुपरजायंट को सनराइजर्स हैदराबाद पर 12 रन की करीबी जीत दर्ज करने में मदद की।

2019 (सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल)

ऑलराउंडर सैम क्यूरन ने 2019 सीज़न की पहली हैट्रिक दर्ज की, जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने कम स्कोर वाले थ्रिलर में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। वहीं दूसरी हैट्रिक के रूप में श्रेयस गोपाल बारिश से प्रभावित मैच में क्लब में शामिल हुए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले आईपीएल इतिहास के 19वें गेंदबाज बन गए।

आईपीएल 2021 (हर्षल पटेल)

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2020 में किसी भी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली, वहीं 2021 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल ने तत्कालीन उपविजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने हैट्रिक नहीं ली।

आईपीएल 2022 (युजवेंद्र चहल)

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की और से खेल रहे स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार हैट्रिक पूरी की। उन्होंने यह हैट्रिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ ली थी। जिसके कारण टीम को उस आईपीएल में अंक तालिका में बड़ा बूस्ट भी मिला था।

आईपीएल 2023 (राशिद खान)

पिछले आईपीएल सीजन यानि 2023 के आईपीएल में दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पूरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने यह हैट्रिक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही ली थी। वहीं टीम के लिए उनके योगदान के कारण टीम फाइनल तक पहुंची थी।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story