TRENDING TAGS :
IPL 2024: आईपीएल के अब तक के इतिहास में कितनी टीमें ले चुकी हैं इस लीग में हिस्सा? क्या जानते हैं आप?
IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, लेकिन अब तक के 16 साल के इतिहास में इस लीग में कुछ और टीमें भी रही हैं हिस्सा
IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्रेज धीर-धीरे फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा टी20 लीग का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए इस वक्त काउंट डाउन चल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें शिरकत करने का रही हैं, जिनकी नजरें चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी। विश्व क्रिकेट में आईपीएल एक ऐसा टी20 लीग बन चुका है, जहां पूरी दुनिया भर के क्रिकेट सितारें अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आते हैं। यहां एक बार फिर से खिलाड़ी इस मेगा टी20 लीग के रोमांच में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में पिछले 2 सीजन से खेल रही हैं 10 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अभी कुछ दिनों का वक्त बचा हुआ है, और यहां पर 10 टीमें एक-दूसरे को पछाड़ते हुए अपना प्रभुत्व स्थापित करने के इरादें से उतरेंगी। आईपीएल में फिलहाल तो 10 टीमें खेलती हुई नजर आ रही है और ये सिलसिला साल 2022 से देखने को मिल रहा है, जब 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के जुड़नें के बाद टीमों की कुल संख्या 10 हो गई। इससे पहले 8 टीमें खेला करती थी।
आईपीएल में अब तक कितनी टीमें ले चुकी हैं हिस्सा?
अब आपको यहां हम एक बहुत ही बड़ी और इंटरेस्टिंग जानकारी देने जा रहे हैं। आईपीएल के इस इवेंट में इस वक्त तो 10 टीमें खेल रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस मेगा टी20 लीग के इतिहास में अब तक कितनी टीमें खेल चुकी हैं। यानी इन 16 सीजन या 16 साल के इतिहास में कितनी टीमें बीसीसीआई के बैनर तले होने वाले इस लीग का हिस्सा बन चुकी है। शायद बहुत ही कम फैंस को पता होगा। तो चलिए आपको आज इस आर्टिकल में बताते हैं इस टी20 लीग में अब तक कितनी टीमें कर चुकी हैं शिरकत...
आईपीएल में अब तक खेल चुकी हैं कुल 15 टीमें
आईपीएल के इतिहास में अब तक के सफर यानी 16 सीजन के सफर की बात करें तो कुल 15 टीमें खेल चुकी हैं। अलग-अलग सीजन में अलग-अलग टीमें शामिल रही हैं और अब जाकर टीमों की संख्या कुल 10 हो गई हैं। जब इस लीग के पहले ही सत्र में शामिल टीमों की बात करें तो 8 टीमें खेली थी। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें थी। यही टीमें 2009 और 2010 में भी खेली।
अलग-अलग सीजन में शामिल होती रही अलग-अलग टीमें
इसके बाद 2011 में इनके साथ ही 2 नई टीमें जुड़ी। जिसमें कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीमें शामिल हुई। अगले ही सीजन 2012 मे कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम बाहर हो गई और 9 टीमें रह गई। इसके बाद 2013 के सत्र में डेक्कन चार्जर्स की फ्रेंचाइजी खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने एन्ट्री मारी। इस बार भी कुल 9 टीमें खेलती रही। 2014 में एक बार फिर से 8 टीमें रह गई, जिसमें पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम बाहर हो गई। पुणे के बाहर होने के बाद 8 टीमें खेली। लेकिन 2016 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया। उनकी जगह पर 2 नई टीमें शामिल हुई। जिसमें एक राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स और गुजरात लॉयंस की टीमें शामिल हुई। ये दोनों टीमें 2017 तक खेलती रही। इसके बाद फिर से 2018 में गुजरात और राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स की टीमें बाहर हो गई और फिर से राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई।
2022 में हुई टीमों की संख्या 10
2018 से लेकर 2021 तक फिर से प्रोपर तरीके से 8 टीमें खेलती रही। आखिर 2022 में 2 नई टीमों को शामिल कर 10 टीमें कर दी गई। अब पिछले 2 सत्र से 10 टीमें खेल रही हैं। जिसमें नई टीम के रूप में लखनऊ सुपरजॉयंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं।
सभी 15 टीमों पर एक नजर...
चेन्नई सुपर किंग्स (2008-2015, 2018-2023)
दिल्ली कैपिटल्स (2008-2023)
डेक्कन चार्जर्स (2008-2012)
किंग्स इलेवन पंजाब (2008-2023)
कोलकाता नाइट राइडर्स (2008-2023)
मुंबई इंडियंस (2008-2023)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2008-2023)
राजस्थान रॉयल्स (2008-2015, 2018-2023)
कोच्चि टस्कर्स केरला (2011)
पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011-2013)
सनराइजर्स हैदराबाद (2013-2023)
गुजरात जॉयंट्स (2016-2017)
राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स (2016-2017)
गुजरात टाइटंस (2022-2023)
लखनऊ सुपरजॉयंट्स (2022-2023)