×

IPL 2024: लखनऊ में देखना चाहते हैं मैच तो Ekana Stadium के लिए ऐसे बुक करें टिकट

IPL 2024 Book Tickets: आईपीएल मैच को लेकर लखनऊ का एकाना स्टेडियम भी तैयार है। ऐसे में अगर आप भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखना चाहते है तो आपको पहले से ही टिकट बुक करने होंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Feb 2024 9:24 AM IST
IPL 2024: लखनऊ में देखना चाहते हैं मैच तो Ekana Stadium के लिए ऐसे बुक करें टिकट
X

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी तैयारियों में लगी हुई है। वहीं अगर आप भी आईपीएल मैच का लुफ्त स्टेडियम में जाकर उठाना चाहते हैं तो आपको पहले से ही टिकट बुक करना होगा। आप IPL Tickets ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। बता दें offline ticket के लिए आपको stadium ticket counter पर जाना होगा, वहीं online ticket के लिए आप BookMyShow से खरीद सकते हैं।

बता दें आईपीएल मैच को लेकर लखनऊ का एकाना स्टेडियम भी तैयार है। ऐसे में अगर आप भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखना चाहते है तो आपको पहले से ही टिकट बुक करने होंगे। इकाना स्टेडियम में भी बाकी स्टेडियम के जैसे ही टिकटों को लेकर कुछ नियम है। टिकट की कीमतें चुनी गई श्रेणी के सीट पर निर्भर करती है। दरअसल इकाना स्टेडियम में अलग अलग कैटेगरी की सीट उपलब्ध है।

वीआईपी कैटेगरी की टिकट खरीदने कर आपको अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी। वीआईपी टिकट लेने पर आपको वीआईपी लाउंज का उपयोग,बेहतर खानपान और पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके बाद जो दूसरी बेहतरीन कैटेगरी है वह है प्रीमियम कैटेगरी। दरअसल ये सीटें आमतौर पर स्टेडियम के मिडल लेवल में स्थित होती हैं। इसके अलावा सामान्य टिकट सबसे कम बजट वाला अच्छा विकल्प हैं। ये सीटें स्टेडियम के निचले लेवल में स्थित होती है।


बता दें एकाना क्रिकेट स्टेडियम के टिकट की कीमत INR 1500 से INR 12500 तक होगी। वहीं कुछ स्पेशल टिकट हैं जो अधिक महंगे होंगे, जिनकी कीमत INR 20000 तक हो सकती है।

Available Seats Ticket Prices

East and West Stand INR 1500 to 4000

Southern Presidential Gallery INR 4500

Northern Presidential Gallery INR 6500

North Platinum Lawn 1 and 2 INR 8000

South Director Lawn 1 and 2 INR 12500

South Corporate Boxes INR 20000

Ekana Stadium के लिए ऐसे बुक करें IPL Ticket

सबसे पहले आपको TATA IPL 2024 टिकट बुकिंग पार्टनर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जैसे Bookmyshow.com या paytm.com।

उसके बाद, शहर का चयन करें और मैच का शेड्यूल देखें।

फिर, स्पोर्ट सेक्शन पर क्लिक करें और एकाना क्रिकेट स्टेडियम के टिकट को ढूंढें।

यहां, TATA IPL 2024 मैचों को टाइमटेबल मिल जाएगी।

टाइमटेबल ऑप्शन पर क्लिक करते ही TATA IPL 2024 की सभी मैचों की लिस्ट मिल जाएगी। जिसके बाद अपनी पसंद के मैच का चयन करें।

अब इसके बाद एकाना क्रिकेट स्टेडियम सीटिंग लेआउट से अपनी सीट का चयन करें।

चयन के बाद, ऑनलाइन मोड में पेमेंट का भुगतान करें।

अब, पेमेंट करते ही आप ईमेल की जांच कर सकते हैं।

ध्यान रखें, ई-टिकट्स एकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश के लिए लागू नहीं होंगे।

इसके लिए आपको इ-टिकट्स को स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से physical ticket के साथ बदलना होगा ताकि स्टेडियम के अंदर प्रवेश मिल सके।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story