×

IPL 2024 Tickets Booking: चैन्नई और बैंगलोर के मैच की टिकट कैसे बुक करें, यहाँ समझे पूरा प्रोसेस!

IPL 2024 How To Book Tickets: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच के टिकट्स आने वाले सोमवार (18 मार्च 2024) को सुबह 9:30 बजे से पेटीएम इनसाइडर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी

Sachin Hari Legha
Published on: 17 March 2024 7:11 PM IST
IPL 2024 CSK vs RCB Match Tickets
X

IPL 2024 CSK vs RCB Match Tickets (photo. Social Media)

IPL 2024 CSK vs RCB Match Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीज़न 22 मार्च 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच एक रोमांचक मैच के साथ शुरू होगा। आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच के टिकट्स आने वाले सोमवार (18 मार्च 2024) को सुबह 9:30 बजे से पेटीएम इनसाइडर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के फैंस इस समय से अपने फेवरेट खिलाड़ी को स्टेडियम में देखने के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

सीएसके बनाम आरसीबी मैच टिकट्स!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैचों में भाग लेने वाले तमाम क्रिकेट फैंस स्टेडियम में प्रवेश के लिए ई-टिकट का उपयोग कर सकते हैं। जिससे भौतिक प्रतियां ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। आईपीएल 2024 के सभी मुकाबलों की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के दौरान, प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीदने के लिए ही पात्र होगा। यानि एक व्यक्ति 3 अथवा इससे ज्यादा ज्यादा टिकटें नहीं खरीद सकता।

कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से बताया यह भी जा रहा है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके बनाम आरसीबी वाले मैच के लिए टिकट की कीमतें 1700 रुपये से शुरू होंगी। इसके बाद, 4000 रुपये, 4500 रुपये और 7500 रुपये की कीमत वाले टिकट भी उपलब्ध होगी। 18 मार्च को बुकिंग विंडो खुलने पर तुरंत टिकट सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है। हर फैन अपनी टिकट पेटीएम अथवा बुक माई शो के माध्यम से भी खरीद सकता है, इन दोनों पोर्टल पर सरल मेथड से टिकटें खरीदी जा सकती है।

गौरतलब है कि जो भी फैंस टिकट लेने में असमर्थ हों, वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण के दौरान भी देख सकते हैं। अपने स्मार्टफोन पर आईपीएल 2024 मैचों की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग में रुचि रखने वाले फैंस के लिए जिओ सिनेमा ऐप सेवा प्रदान करेगा। आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में लगभग दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट महाकुंभ के दौरान खिताब के लिए 10 टीमों संघर्ष करेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों को भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अच्छा अभ्यास मिलेगा।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story