TRENDING TAGS :
IPL 2024 KKR vs SRH: तारीख, समय, स्थान और वह सब कुछ जो इस मैच से पहले आपको जानना जरूरी है
IPL 2024 KKR vs SRH: फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्सुक होंगे इसी मैच से जुड़ी तमाम बड़ी व अहम जानकारियां इस आर्टिकल में हम आपके साथ साझा करेंगे
IPL 2024 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस की उत्सुकता 07वें आसमान पर है। क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस बार आईपीएल नीलामी में लगभग 25 करोड़ में मिशेल स्टार्क को खरीदा, तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद में 20 करोड़ से भी ज्यादा बोली लगाकर पैट कमिंस को अपने सक्वाड में शामिल किया था। ऐसे में फैंस दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्सुक होंगे। इसी मैच से जुड़ी तमाम बड़ी व अहम जानकारियां इस आर्टिकल में हम आपके साथ साझा करेंगे।
कब और कहां होगा KKR vs SRH का मैच?
आपको बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच का यह मैच शनिवार (23 मार्च 2024) की शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं मुकाबले का सीधा प्रसारण (KKR vs SRH Match Live Streaming)
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह मुकाबला तमाम फैंस जिओ सिनेमा एप के जरिए मोबाइल फोन में कभी भी कहीं भी देख सकेंगे। दूसरी ओर स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर भी फैंस इस मुकाबले का आनंद ले पाएंगे। यदि प्रशंसक इस मुकाबले को स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से सर्वप्रथम कोलकाता जाना होगा। मुकाबले की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सूची (KKR and SRH Players List)
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:- श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी और फिलिप साल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम:- जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह और वानिंदु हसरंगा।