×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024 Live Streaming: अब फोन और लाइव देखें पूरा आईपीएल, आइये जाने ऐप के बारे में

IPL 2024 Live Streaming App: आईपीएल के मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण किसी अन्य चैनल पर होगा और मोबाइल पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप दूसरे प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 March 2024 2:14 PM IST
IPL 2024 Live Streaming: अब फोन और लाइव देखें पूरा आईपीएल, आइये जाने ऐप के बारे में
X

IPL 2024 Live Streaming: आईपीएल 2024 का आगाज बाद कुछ ही दिनों में होने वाला है। जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। बता दें आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंगस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर CSK और RCB दोनों ही तैयारियों में लगी हुई है। वहीं आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अलग अलग प्लेटफॉर्म पर होगी। तो आइए जानते हैं कहां देख सकते हैं आईपीएल 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग:

यहां देखें आईपीएल 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2024 Live Streaming):

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से होगा। बता दें पहले मैच के बाद के मुकाबलों के समय में बदलाव किया गया है। जिसके बाद आईपीएल मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग अलग अलग चैनल पर होगा। दरअसल इस बार आईपीएल शेड्यूल पहले 2 सप्ताह के लिए जारी किया गया है। ऐसे में इस दौरान 21 मुकाबले होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि ये फैसला लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। ऐसे में लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीसीसीआई आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर देगी। हालांकि, लोक सभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जिसके कारण ही बीसीसीआई ने भी सिर्फ 2 सप्ताह का शेड्यूल जारी किया है। दरअसल आईपीएल 2024 में 74 मैच खेले जाएंगे, इस बार आईपीएल 67 दिनों तक चलेगा।


वहीं 10 अलग अलग शहरों में आईपीएल के मुकाबले खेले होने हैं। बता दें आईपीएल के मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण किसी अन्य चैनल पर होगा और मोबाइल पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप दूसरे प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। ऐसे में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आपको इससे जुड़े ऐप को डाउनलोड करना होगा जो बिल्कुल फ्री होगा। आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

बता दें आईपीएल 2024 के मुकाबले टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं आईपीएल 2024 मुकाबलों की मोबाइल पर फ्री में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर होगी। फैंस फोन पर 4K क्वालिटी में आईपीएल 2024 का लुफ्त उठा सकते हैं। हिंदी और इंग्लिश के अलावा आईपीएल का टेलीकास्ट कई अन्य भाषाओं में भी होगा।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story