×

LSG vs CSK: सीएसके के खिलाफ एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

IPL 2024 LSG vs CSK: हाल ही में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए पिच तक पहुंचे इस दौरान एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

Sachin Hari Legha
Published on: 19 April 2024 7:31 PM IST (Updated on: 19 April 2024 7:32 PM IST)
IPL 2024 LSG vs CSK Match
X

IPL 2024 LSG vs CSK Match (Photo. IPL)

IPL 2024 LSG vs CSK: लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आईपीएल 2024 का 34वें मैच के लिए लखनऊ में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है। हाल ही में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए पिच तक पहुंचे। इस दौरान एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि टॉस के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में भी कई सारी बातें स्पष्ट की। लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ऐसा लगता है कि विकेट अच्छा है, ओस कोई बड़ा कारक नहीं है। उम्मीद है कि यह 40 ओवर तक अच्छा रहेगा।”

उन्होंने इस दौरान आगे कहा, “हम जानना चाहेंगे कि हम किस चीज़ का पीछा कर रहे हैं। हमने कोई ग़लती नहीं की, फिर भी केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच में बड़ी हार मिली थी। अभी भी काफी आराम है। मैं जानता हूं कि आईपीएल का यह सीजन आधा रास्ता तय कर चुका है। एक नेतृत्व समूह के रूप में, अगर हम घबराते हैं तो यह फैलता है। मुझे ऐसा बनना पसंद नहीं है। हम यथासंभव तनाव मुक्त रहने का प्रयास कर रहे हैं। यहां पिचें दोबारा तैयार की गई हैं। हर बार जब आप खेलते हैं, तो यह अलग हो सकता है। हमने आज बस एक बदलाव किया है। जोसेफ बाहर हैं, मैट हेनरी अंदर आये हैं।”

टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करते। हमने आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी की और अच्छी बल्लेबाजी की। यहाँ से एक अच्छा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला। वहां जाकर बचाव करना हमारे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। हम आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहते। हम यथासंभव सुसंगत रहने का प्रयास कर रहे हैं। इस मैच में हमने दो बदलाव किए हैं- मिचेल की जगह मोइन अली, शार्दुल की जगह दीपक आए।”

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन:- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर। सबस्टिट्यूट प्लेयर्स:- अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ और अरशद खान।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना। सबस्टिट्यूट प्लेयर्स:- समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और मिशेल सेंटनर।
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story