×

IPL 2024 Opening Ceremony: तारीख, समय, स्थान और खास परफ़ॉर्मस - वह सब जो आपको जानना जरूरी है

IPL 2024 Opening Ceremony: उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से होने की आशंका है जिसको लेकर कई बड़ी जानकारियां भी मीडिया के सामने आई है

Sachin Hari Legha
Published on: 19 March 2024 11:36 AM GMT
IPL 2024 Opening Ceremony
X

IPL 2024 Opening Ceremony (photo. Social Media)

IPL 2024 Opening Ceremony: आईपीएल 2024 का शुभारंभ इसी शुक्रवार 22 मार्च से हो जाएगा। पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। यह मैच चेन्नई के ही एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। हालांकि उससे पहले उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से होने की आशंका है। जिसको लेकर कई बड़ी जानकारियां भी मीडिया के सामने आई है। जी हाँ, हर बार की तरह ही इस बार भी यह कार्यक्रम बड़े पैनामे पर आयोजित किया जाएगा।

IPL 2024 Opening Ceremony की तारीख व समय!

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रोमांचक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मुकाबले के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह बढ़ने के साथ, एक रोमांचक आईपीएल 2024 उद्घाटन समारोह के वादे से उत्साह और बढ़ गया है। सितारों से सजी लाइनअप के साथ, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का उद्घाटन समारोह अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।

बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन समारोह दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए शानदार प्रदर्शन करने वालों की एक सीरीज का वादा करता है। रिपोर्टों के अनुसार प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम, एआर रहमान और बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों में खूब जोश भर देंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स तो शाहरुख खान के भी इस कार्यक्रम में आने का दावा भी कर रही है।

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह सीएसके बनाम आरसीबी के उद्घाटन मैच से पहले 22 मार्च को ही भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह चेन्नई के एमए चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का उद्घाटन मैच उसी शाम को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 सीज़न के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। यह नौवां मौका होगा, जब चेन्नई की टीम आईपीएल सीजन का पहला मैच खेलकर रिकॉर्ड बनाएगी। इससे पहले, उन्होंने 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में सीज़न खोला था। बताते चलें कि आईपीएल सीजन में कई मुकाबले दोपहर के समय होंगे, जिनकी टाइमिंग दोपहर 3.30 बजे की रहेगी।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story