×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024 PBKS vs DC Predection: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, कौन जीतेगा मैच ?

IPL 2024 PBKS vs DC Predection: दोनों टीमें आईपीएल के 16 साल के इतिहास में कभी भी ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं रही हैं इस आर्टिकल में दोनों टीमों आपसी आंकड़ों के बारे में आपको बताएंगे

Sachin Hari Legha
Published on: 23 March 2024 10:38 AM IST (Updated on: 23 March 2024 10:38 AM IST)
PBKS vs DC Head-To-Head Record
X

PBKS vs DC Head-To-Head Record (photo. Social Media)

IPL 2024 PBKS vs DC Predection: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आईपीएल 2024 सीज़न के पहले डबलहेडर मैच के दूसरे मैच के लिए शनिवार (23 मार्च 2024) को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर के 03:30 बजे से शुरू होगा। एक फ्रेंचाइजी के रूप में दोनों टीमों का कोई अच्छा इतिहास नहीं है। क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल के 16 साल के इतिहास में कभी भी प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं रही हैं। इस आर्टिकल में दोनों टीमों आपसी आंकड़ों के बारे में आपको बताएंगे।

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (PBKS vs DC Head-To-Head Record)

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हाल के वर्षों में कुछ अच्छे पैच का आनंद लिया है। 2019 और 2020 के आईपीएल सीजनों में शीर्ष चार स्थानों में प्रवेश किया और अंततः श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में पहली बार 2020 में आईपीएल फाइनल खेला। वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम तो आज तक कोई फाइनल मैच भी नहीं खेल सकी है। फिर दोनों टीमों के फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।

आईपीएल में जब भी दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं तो उनका पलड़ा बराबर का रहा। दिल्ली और पंजाब दोनों ने 32 बार एक-दूसरे का सामना किया है और प्रत्येक ने 16 मैचों में जीत दर्ज की, जिससे यह काफी हद तक बराबरी का मामला बन गया है। आईपीएल में पंजाब के खिलाफ रनों के मामले में दिल्ली ने अब तक की सबसे बड़ी जीत (51 रन से जीत) 2017 में अरुण जेटली स्टेडियम (जिसे पहले फ़िरोज़ शाह कोटला के नाम से जाना जाता था) में की थी। इसके अलावा दिल्ली ने 2009 में पंजाब को एक बार 10 विकेट से भी हराया था।

वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत 2017 में 10 विकेट की जीत थी। जब उन्होंने डीसी को 67 रन पर आउट कर दिया और केवल 7.5 ओवर में ही उस सरल से लक्ष्य को हासिल कर लिया। रनों के मामले में पंजाब ने पिछले सीज़न में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में 31 रन से दिल्ली को हराया। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 65 गेंदों में शानदार 103 रन बनाए थे।

• इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के कुल मैच 32
• पंजाब किंग्स (PBKS) ने 16 जीते
• दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 16 जीते
• जबकि बेनतीजा मैचों की संख्या 00 है


\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story