×

IPL 2024 PBKS vs DC Shedule: तारीख, समय, स्थान और वह सब कुछ जो इस मैच से पहले आपको जानना जरूरी है

IPL 2024 PBKS vs DC Shedule: जिसमें पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा इसी मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारियां इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 23 March 2024 10:39 AM IST (Updated on: 23 March 2024 10:39 AM IST)
IPL 2024 PBKS vs DC
X

IPL 2024 PBKS vs DC (photo. Social Media)

IPL 2024 PBKS vs DC Shedule: आईपीएल 2024 की शुरुआत आज रात 8:00 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से हो जाएगी। इसके बाद बिना किसी ब्रेक के प्रतिदिन आईपीएल के अन्य मैचों का आयोजन भी होगा। जिसमें आने वाले शनिवार तथा रविवार को फैंस को डबल धमाका भी देखने को मिलेगा। जी हां शनिवार (23 मार्च 2024) को दो मुकाबले होंगे, जिसमें पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इसी मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारियां इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं।

PBKS vs DC कहां और कब होगा यह मुकाबला

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ पंजाब के घरेलू मैदान पर होगा। इस बार पंजाब अपने ज्यादातर घरेलू मैच चंडीगढ़ में खेलेगी। जिसमें पहला मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। यह मैच 23 मार्च 2024 को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण!

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के स्ट्रीमिंग राइट्स जिओसिनेमा ने खरीदे हैं। इस बार पूरा आईपीएल सीजन फिर से जिओ सिनेमा फ्री में दिखाएगा। तमाम फ्रेंड्स पंजाब और दिल्ली के इस मैच का आनंद भी अपने मोबाइल पर जिओ सिनेमा एप के माध्यम से उठा सकेंगे। इसके अलावा टीवी पर देखने के लिए स्टार नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन जरुरी रहेगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से टीवी पर इस मैच को लाइव देख पाएंगे। जो फैंस स्टेडियम में आकर मैच का आनंद लेना चाहते हैं, उन्हें चंडीगढ़ आना पड़ेगा।

दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ियों की सूची

पंजाब किंग्स स्क्वाड:- शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा (कप्तान), सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह और तनय त्यागराजन।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड:- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story