IPL 2024 RCB vs SRH Match: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, वर्तमान टीम सक्वाड, कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला?

RCB vs SRH Match Head-To-Head Record: इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे

Sachin Hari Legha
Published on: 14 April 2024 12:07 PM GMT
RCB vs SRH Match Head-To-Head Record
X

RCB vs SRH Match Head-To-Head Record (Photo. SRH/RCB)

IPL 2024 RCB vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 21 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बैंगलुरु में प्रसिद्ध स्थित एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच कल (सोमवार, 15 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन की दूसरी तथा सनराइजर्स हैदराबाद सीजन की चौथी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।

IPL 2024 RCB vs SRH हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी

आपको बताते चलें कि आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ज्यादा हाइप वाली रायवेलरी नहीं है। लेकिन दोनों टीमों के बीच मैच अक्सर बेहद ही शानदार होते हैं। आईपीएल में अब तक यह दोनों टीमें कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 12 बार हैदराबाद की टीम आरसीबी को हराने में सफल रही। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल 10 बार एसआरएच को हराया है। 2016 के आईपीएल फाइनल में हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु को ही मात देकर ट्रॉफी जीती थी।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के कुल मैच 23
सनराइजर्स हैदराबाद - 12 मैच जीते
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैच जीता
कोई परिणाम नहीं – 0 मैच

IPL 2024 RCB vs SRH कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की अंक तालिका में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवें स्थान पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे नीचे दसवें स्थान पर मौजूद है। यहां से देखें तो दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह की कोई कांटे की टक्कर नजर नहीं आ रही। बेंगलुरु अपना आखिरी मैच मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में हार कर अपने होम ग्राउंड पर इसी मुकाबले के साथ लौट रही है। जबकि हैदराबाद अपना आखिरी मैच पंजाब में जीतकर यहां पहुंच रही है। कल के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करने में सफल हो सकती है।

RCB vs SRH बैंगलुरु और हैदराबाद की टीमों के खिलाड़ियों की सूची

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्क्वाड:- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान और अनुज रावत।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड:- जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story