TRENDING TAGS :
IPL 2024 SRH vs CSK Match: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, वर्तमान टीम सक्वाड, कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला?
IPL 2024 SRH vs CSK Match Head-To-Head Record: इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे
IPL 2024 SRH vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 18 सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। यह मैच कल (शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। मैच में चैन्नई इस सीजन की तीसरी तथा हैदराबाद अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।
IPL 2024 SRH vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 19 मुकाबले हुए हैं। इन 19 मैचों में से 14 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। जबकि केवल 5 ही मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विजेता रही। हालांकि, दोनों टीमों का बेहद मजबूत इतिहास रहा है। सीएसके के जहां आईपीएल 5 बार खिताब जीता है, जबकि हैदराबाद ने केवल 1 बार आईपीएल खिताब जीता है, लेकिन टीम ने हर सीजन में बेहद प्रभावित भी किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के कुल मैच 19
चेन्नई सुपर किंग्स - 14 मैच जीते
सनराइजर्स हैदराबाद - 5 मैच जीता
कोई परिणाम नहीं – 0 मैच
IPL 2024 SRH vs CSK कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने आईपीएल 2024 के अभियान की शुरुआत 6 विकेट की जीत के साथ की थी। टीम ने पहले ही मैच में आरसीबी को हराया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराकर अपना मोमेंटम बनाया। हालांकि टीम अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापट्टनम में हार गई।
वहीं दूसरी ओर 20 करोड़ के क्रिकेटर पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद में तीन में से केवल एक मैच जीता है। उस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा हाईएस्ट टोटल भी खड़ा किया था। दोनों टीमें बहुत ही बेहतरीन है, लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के आसार हैदराबाद के मुकाबले काफी ज्यादा अधिक है।
SRH vs CSK गुजरात और पंजाब की टीमों के खिलाड़ियों की सूची
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड:- जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड:- एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना और समीर रिज़वी।