×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024: कौन हैं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज? ये नाम होश उड़ा देगा

IPL 2024 Top 5 Cricketers: आईपीएल 2024 की शुरुआत में अभी 1 महीने से ही लगभग कम समय बचा है, उससे पहले ही बीसीसीआई की ओर से इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर तैयारी शुरू

Sachin Hari Legha
Published on: 21 Feb 2024 8:05 PM IST (Updated on: 21 Feb 2024 8:22 PM IST)
Top 5 Fastest Century in IPL History
X

Top 5 Fastest Century in IPL History (photo. Social Media)

IPL 2024 Top 5 Cricketers: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत में अभी 1 महीने से ही लगभग कम समय बचा है, उससे पहले ही बीसीसीआई की ओर से इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। खबरों की माने तो आईपीएल 2024 का शेड्यूल भी पूरा तय हो गया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही आधिकारिक रूप से भी शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा। आईपीएल को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। जिसका श्रेय फॉर्मेट में उम्दा बल्लेबाजी करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) जैसे टूर्नामेंट में, कुछ बल्लेबाज बहुत कम समय में खेल को पूरी तरह से बदल सकते हैं और प्रतिद्वंद्वी को उनके हमले से उबरने का कोई समय नहीं मिलता है। जब कोई भी बल्लेबाज टी20 पारी में शतक लगाता है, तो उसकी टीम के लिए खेल में आगे निकलना बहुत आसान हो जाता है। खासतौर पर अगर यह शतक बहुत तेज गति से आए, तो टीम की जीत की संभावना और भी बढ़ जाती है। इस आर्टिकल में हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक के सबसे तेज़ शतकों के बारे में चर्चा करेंगे, जिसमें टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची आपके साथ शेयर की जाएगी:-

05.) एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर (AB de Villiers and David Warner)

एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर केवल 43 गेंदों में शतक के साथ इस मामले में संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। प्रोटियाज बल्लेबाज ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 52 गेंदों पर 129 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। वहीं दूसरी ओर डेविड वार्नर ने केवल 59 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए। जिससे एसआरएच को 2017 में केकेआर के खिलाफ 48 रन से जीत मिली।

डेविड वार्नर अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं, जबकि एबी डिविलियर्स इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका की दिग्गज क्रिकेटर एबी एबी डिविलियर्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 184 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 170 पारियों में 5162 रन बनाए। आईपीएल में उनके नाम तीन बेहतरीन शतक भी रहे। उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में 150 के पार ही रहता था। उन्होंने 2008 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अपना पहला मैच खेला। वहीं 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की ओर से खेलते हुए, उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना अंतिम मुकाबला भी खेला।

04.) एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र में 42 गेंदों में शतक लगाया था। उस दौरान डेक्कन चार्जर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 155 रनों का पीछा कर रही थी और टीम के तत्कालीन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 12 ओवर में ही अपनी टीम को मैच जिता दिया। डीसी ने यह मैच बड़े आराम से 10 विकेट से जीत लिया। उस हार को शायद ही कोई एमआई फैन भूल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 से लेकर 2013 तक ही आईपीएल में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 80 मैच भी खेले, इन 80 मैचों में लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2069 रन भी बनाए। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 02 शानदार शतक भी देखने को मिले थे। उनकी ही कप्तानी में 2009 के आईपीएल सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

03.) डेविड मिलर (David Miller)

डेविड मिलर (David Miller) ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के खिलाफ अपनी प्रसिद्ध 101 रनों की पारी में केवल 38 गेंदों में शतक बनाया। उस मैच में आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य रखा था और दूसरी पारी में एक समय पर आरसीबी जीत की स्थिति में भी थी, क्योंकि पंजाब ने केवल 64/4 रन बनाए थे। 9.5 ओवर. से मिलर ने शानदार पारी खेलकर पंजाब को केवल 18 ओवर में 6 विकेट शेष रहते चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर, ने आईपीएल में खूब नाम कमाया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के लिए भी कई बड़ी पारी भी खेली है। आईपीएल में खेले अपने 121 मुकाबलों में लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 2714 रन है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक के साथ 12 अर्धशतक भी फैंस ने अपनी आंखों से देखें हैं। जब डेविड मिलर क्रीज पर खड़े हो, तब विरोधी टीम एक पल भी नहीं सोच सकती कि उनकी जीत सुनिश्चित हो चुकी है।

02.) यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)

इस रिकॉर्ड सूची में भारतीय खिलाड़ियों में केवल यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ही शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 37 गेंदों में शतक लगाया था, जो उस समय का सबसे तेज़ शतक था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी और युसूफ के आउट होने तक मैच में भी यह टीम बनी हुई थी। लेकिन, बाद में राजस्थान ने 20 ओवर में 208/7 रन बनाए और 4 रन से मैच को गवां दिया।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में कुल 174 मैच खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 142 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन निकले। उन्होंने आईपीएल करियर में एक शतक और 13 अर्धशतक भी अपने नाम किए। बॉलिंग में भी उनका काफी योगदान रहा, बतौर गेंदबाज उन्होंने 174 मैचों में 42 विकेट लिए।

01.) क्रिस गेल (Chris Gayle)

क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2013 के एक मैच में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी। गेल ने अपनी इस यादगार पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के दौरान केवल 30 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया। गेल के शतक की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 263/5 का विशाल स्कोर बनाया। पुणे की टीम 133/9 रन ही बना सकी और 130 रनों से उस मैच को हार भी गई थी।

वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो क्रिस गेल ने लगातार 2 आईपीएल सीज़न में 608 (12 पारियों में) और 733 रन (13 पारियों में) बनाने के बाद आईपीएल 2011 और 2012, दोनों में ऑरेंज कप जीता। गेल ने आईपीएल 2012 और 2013 में क्रमशः 733 और 708 रन बनाए। कोई भी अन्य बल्लेबाज लगातार 2 सीज़न में 700 के पार जाने में कामयाब नहीं हुआ है। हालांकि क्रिकेटर का इतना महान इतिहास होने के बावजूद भी आरसीबी की टीम ने उन्हें सक्वाड से बाहर कर दिया। जिसके कारण क्रिस गेल को अपना आखिरी आईपीएल 2021 में पंजाब की ओर से खेलना पड़ा।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story