×

IPL 2024 Top 5 Highest Score: आईपीएल की टॉप 5 व्यक्तिगत पारियां, जब बल्लेबाजों ने बना दिया गेंदबाजों का भूत

IPL 2024 Top 5 Highest Score: आईपीएल दुनिया भर में देखी जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है आईपीएल के फैंस केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर में फैले हुए हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Feb 2024 11:14 AM IST
IPL 2024 Top 5 Highest Score in IPL
X

IPL 2024 Top 5 Highest Score in IPL (photo. Social Media)

IPL 2024 Top 5 Highest Score in IPL: वर्ष 2008 में आईपीएल की नींव रखी गई थी। उसके बाद से लगातार इस टूर्नामेंट ने दुनिया भर में अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त की। वर्तमान समय की बात करें तो आलम यह है कि आईपीएल के कारण विश्व क्रिकेट को सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से मुनाफा होता है। आईपीएल दुनिया भर में देखी जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल के फैंस केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर में फैले हुए हैं।

इसका एकमात्र श्रेय आईपीएल के दौरान रन बरसाने वाले तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को भी जाता है। जो खेलते तो अपनी टीम के लिए हैं, लेकिन जब वह बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं तो पूरी दुनिया में उनकी खूब चर्चा होती है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी पांच परियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें लोग कभी भी नहीं भूल सकते। हालांकि इस लिस्ट में केवल एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है, जबकि चार विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं।

05.) केएल राहुल (KL Rahul)

क्लास और मास को मिलाकर एक पारी में, भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की शानदार पारी खेली। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के तत्कालीन सलामी बल्लेबाज ने 2020 सीजन में दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने उत्कृष्ट बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया था। मैच उनकी पारी ने खेल की दिशा को ही बदलकर रख दिया था।

केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी। हालांकि उन्होंने इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को भी ज्वाइन किया और फिर पंजाब किंग्स में भी अपना योगदान दिया। उस दौरान केएल राहुल की लोकप्रियता भी सर्वाधिक थी। लेकिन 2022 में आई नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें उस साल खरीद लिया। तब से लेकर अब तक वह इस टीम के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेल 118 मैचों में 4163 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम चार शतक भी है और 33 अर्धशतक भी। उन्होंने आईपीएल में 168 छक्के भी जड़े हैं।

04.) एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

आईपीएल में चौथे सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम है। आईपीएल 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने नाबाद 133 रन केवल 59 गेंदों पर बनाए। उन्होंने उस दौरान लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह सहित गेंदबाजी इकाई के खिलाफ विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसका तोड़ किसी दिग्गज गेंदबाज के पास नहीं रहा। उनकी इस पारी से आरसीबी को बड़ा बैकअप भी मिला था।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की और उन्होंने अपना आखिरी मैच भी आरसीबी के लिए ही खेला। इस टीम के साथ रहते हुए उन्होंने आईपीएल में 184 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 5162 रन भी आए। उन्होंने 150 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में कुल 03 शतक भी लगाए हैं और 251 छक्के सहित 413 चौक भी जुड़े हैं। आरसीबी की टीम आज भी डिविलियर्स को बहुत मिस करती है और इस खिलाड़ी कमी भी टीम में खलती है।

03.) क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उस सीजन में लीग के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। केएल राहुल के साथ 210 रन की शुरुआती साझेदारी करते हुए, प्रोटियाज़ सुपरस्टार ने 10 छक्कों और 10 ही चौकों की मदद से 70 बॉल में नाबाद 140 रन बनाए। टीम को उस मैच में बड़ी जीत भी प्राप्त हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका के ही कमाल के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) का नाम पूरी दुनिया में विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस को भी ज्वाइन किया और अब पिछले 2 साल से वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक केवल 96 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2907 रन भी बनाए हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट लगभग 135 का रहता है। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 174 छक्के और 287 चौक भी देखे गए हैं।

02.) ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)

आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज सफल कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का है। लेकिन यह भी सच है कि यह रिकॉर्ड 16 साल पहले बनाया गया था, जो की बेहद अविश्वसनीय है। मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की सनसनीखेज पारी खेलकर पहली बार कैश-रिच लीग में धूम मचा दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए, जिससे आरसीबी के गेंदबाजों की पूरे पार्क में धुनाई हो गई। मैच में केकेआर को जीत भी प्राप्त हुई।

न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) अपनी तूफानी पारियों के लिए आज भी जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 109 मैच खेले। उनके नाम आईपीएल में अभी भी 2880 रन है। आईपीएल में उन्होंने 02 शानदार शतक भी ठोके हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो इस टी20 लीग में उन्होंने कुल 130 छक्के और 293 चौक भी जड़े हैं। ब्रेंडन मैकुलम की कुछ तूफानी पारी आज तक लोग नहीं भूले।

01.) क्रिस गेल (Chris Gayle)

कैरेबियाई तूफान क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल की एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2013 के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी थी। जब आरसीबी का मुकाबला पुणे वॉरियर्स इंडिया से था। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने कुछ क्रूर हिटिंग दिखाते हुए मात्र 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बना डाले। यह एक धमाकेदार पारी थी, जिसने आरसीबी को 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का महारिकॉर्ड बनाने में मदद की। जिसमें टीम की ओर से 13 चौके और 17 जबरदस्त छक्के शामिल थे।

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी। टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण शाहरुख खान ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आने के बाद क्रिस गेल ने अपना रिदम पकड़ लिया। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को बहुत कुछ दिया। आईपीएल में खेले 142 मैचों में क्रिस गेल ने 4965 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार शतक भी जुड़े। आईपीएल में उनके बल्ले से 357 छक्के तथा 405 चौक भी देखने को मिले। बेंगलुरु के साथ ज्यादा समय रहने के बावजूद भी उनको फ्रेंचाइजी ने आखिर में रिमूव कर दिया और उन्होंने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स की ओर से खेला, जो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2021 में हुआ था।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story