×

IPL 2024: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

IPL 2024 Top10 Batsmen: आईपीएल के 16 साल के इतिहास में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने रनों का अंबार लगाया है। जानते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों को

Kalpesh Kalal
Published on: 24 Feb 2024 9:19 AM IST
Most Run in IPL
X

IPL 2024 (Source_Social Media)

IPL 2024 Top10 Batsmen: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोमांचकारी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन होने वाला है। इस टी20 लीग के इस साल होने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट के सितारें अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। जिनकी नजरें इस बार बड़ा कारनामा करने पर लगी हैं। दुनिया के दिग्गजों से भरी इस लीग में कईं बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने रनों का अंबार लगाया है। तो चलिए आज इस खास आर्टिकल में आपके बताते हैं वो टॉप-10 बल्लेबाज जिन्होंने इस लीग के इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

#10. दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम में किश्तों में मौका पाने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में खेलते हुए पहले ही सीजन से देखा गया है। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने वाले इस विकेटकीपर बैटर ने दिल्ली से शुरुआत की जिसके बाद वो आरसीबी, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लॉयंस और केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 242 मैचों में 221 पारियों में करीब 26 की औसत से 4516 रन बनाए, जिसमें वो 20 फिफ्टी लगाने में सफल रहे।

#9. रॉबिन उथप्पा

टीम इंडिया में एन्ट्री करते ही तहलका मचाने वाले रॉबिन उथप्पा का करियर भारत के लिए तो बड़ा नहीं हो सका, लेकिन वो आईपीएल में सालों से खेल रहे हैं। 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, मुंबई, आरसीबी और पुणे वॉरियर्स इंडिया की जर्सी में खेलने में सफलता पायी। उन्होंने इस दौरान 205 मैचों की 197 पारियों में 27.51 की एवरेज से 4952 रन बनाए। इस दौरान उथप्पा ने 27 पचासे जड़े।

#8. क्रिस गेल

टी20 फॉर्मेट के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस विंडीज खिलाड़ी ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो भले ही अब पूर्व खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस लीग में केकेआर, आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 2009 से 2021 तक 142 मैचों की 141 पारियों में करीब 40 की औसत से 4965 रन बनाए। जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाएं।

#7. महेन्द्र सिंह धोनी

आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, सबसे बड़े फिनिशर का तमगा हासिल करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी भी इस लीग में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एमएस धोनी की पहचान चेन्नई सुपर किंग्स से होती है, लेकिन वो राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए भी खेले हैं। धोनी ने इस लीग के पहले ही सीजन से लेकर अब तक कुल 250 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38.79 की औसत से 24 अर्शशतकों की मदद से 5083 रन बनाए हैं।

#6. एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स... ये एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा था। कभी भी किसी भी वक्त गियर बदलने का माद्दा रखने वाले एबी डिविलियर्स ने इस लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से शुरुआत की और वो कुछ साल बाद आरसीबी से जुड़ गए। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2008 से 2021 तक 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 170 पारियों में 5162 रन बनाए, एबी ने 40 की औसत से रन बनाते हुए 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए।

#5. सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल का टाइटल अपने नाम करने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इस लीग के सबसे जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं। भारत के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक अपना योगदान दिया, तो इसके अलावा वो एक सत्र गुजराज लायंस के कप्तान रहे। 2008 से 2021 तक खेलने वाले इस बल्लेबाज ने इस लीग में 2205 मैचों की 200 पारियों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतक लगाएं।

#4. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल के इतिहास में सबसे सफलतम कप्तान रोहित शर्मा इस लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। रोहित शर्मा ने पहले ही सत्र से इस लीग में एन्ट्री की है और वो डेक्कन चार्जर के लिए शुरुआत करने के बाद पिछले कईं सालों से मुंबई इंडियंस की धड़कन माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 243 मैचों की 238 पारियों में करीब 30 की औसत से 6211 रन बनाए हैं। हिटमैन ने 1 शतक और 42 अर्धशतक लगाएं हैं।

#3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे सक्सेसफुल विदेशी बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी का आईपीएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लंबे समय तक खेले। उन्होंने इस लीग में 176 मैच खेले, जिसमें 176 पारियों में 41.53 की जबरदस्त औसत से 6397 रन बनाए। वॉर्नर ने 4 शतक के साथ 61 फिफ्टी लगाई है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं।

#2. शिखर धवन

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल के सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। गब्बर नाम से मशहूर रहे इस खिलाड़ी ने इस लीग में पिछले 16 सत्र में 4 टीमों को रिप्रजेंट किया है उन्होंने 2008 से 2023 तक दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए वो 217 मैचों में 216 पारियों में 35.38 की बढ़िया औसत के साथ 6617 रन बना चुके हैं। वो इस दौरान 2 शतक और 50 फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे हैं।

#1. विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में सबसे बड़े रनवीर रहे विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में भी खूब बोलता है। वो पहले ही सीजन से इस मेगा इवेंट में खेल रहे हैं। जो आरसीबी के लिए खेलते हुए अब तक 237 मैचों की 229 पारियों में 37.24 के प्रभावशाली औसत से साथ 7263 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story