×

IPL 2025 Ajinkya Rahane: ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर पर भड़के अजिंक्य रहाणे, जानें क्या है ये विवाद

IPL 2025 Ajinkya Rahane Eden Gardens Pitch Curator

Anupma Raj
Published on: 28 March 2025 4:56 PM IST
IPL 2025 Ajinkya Rahane: ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर पर भड़के अजिंक्य रहाणे, जानें क्या है ये विवाद
X

Ajinkya Rahane (Credit: Social Media)

IPL 2025 Ajinkya Rahane Eden Gardens Pitch Curator: आईपीएल अक्सर अपने रोमांचक मैच के साथ साथ विवादों के कारण भी जाना जाता है। आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ विवाद देखने को जरूर मिलता है। हालांकि, IPL 2025 तो शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। कभी चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे बॉल टेम्परिंग का आरोप तो अब अजिंक्य रहाणे और ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर के बीच हुए विवाद। आईपीएल 2025 शुरू होते ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है।

बता दें कि, IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही पिछले साल की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि KKR अपने ही होम ग्राउंड पर हार गई। जिसके बाद एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल अजिंक्य रहाणे का गुस्सा ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर पर भड़क गया है।


ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर पर भड़के अजिंक्य रहाणे

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला गया। जिसे RCB ने जीता। इस मैच के बाद से विवादों का दौर शुरू है। इस मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी निराशा व्यक्त की।

जिसपर अब पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का बयान आया था। सुजान मुर्खी ने हार के लिए पूरी तरह केकेआर को जिम्मेदार ठहराया था। अब ये विवाद काफी बढ़ गया है।

अजिंक्य रहाणे ने सुजान मुखर्जी के सामने आईपीएल के 18वें सत्र के ओपनिंग मैच से पहले आरसीबी के खिलाफ स्पिन मददगार पिच की मांग की थी। लेकिन सुजान ने इससे इनकार कर दिया था। जिसके बाद सुजान मुखर्जी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा।

बता दें कि, RCB के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले ईडन गार्डेंस में अजिंक्य रहाणे ने स्पिन-फ्रेंडली ट्रैक देखने की उम्मीद की थी। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, 'हम पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखना पसंद करेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिन से ये विकेट तो कवर्स के अंदर था।

हमारे पास दो-दो स्पिनर्स भी हैं और उनकी क्वालिटी को देखते हुए, वे किसी भी तरह के विकेट पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं और मुझे यकीन है कि वे आत्मविश्वास से भरे भी हैं।'

पिच क्यूरेटर ने सुजान मुखर्जी ने कहा था कि, 'आईपीएल के नियमों के मुताबिक पिच को लेकर फ्रेंचाइजियों की कोई राय नहीं होती है। जब से मैंने कार्यभार संभाला तब से यहां की पिचें इस तरह की ही होती हैं। पहले भी ऐसी ही पिच थी। चीजें अब नहीं बदली हैं और भविष्य में भी इसमें बदलाव नहीं होने वाला है।'

सुजान मुखर्जी ने आगे कहा कि, 'आरसीबी के स्पिनरों ने मिलकर चार विकेट चटकाए। केकेआर टीम के स्पिनरों ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या को तीन विकेट भी मिले। सुयश शर्मा को भी टर्न जरूर मिला और उन्होंने आंद्रे रसेल को खूब परेशान भी किया।'

हालांकि, अपनी इस टिप्पणी को लेकर सुजान मुखर्जी को काफी आलोचनाओं झेलनी पड़ी थी। बाद में सुजान मुखर्जी ने अपने पहले के बयानों से पीछे हट गए और केकेआर के किसी अनुरोध को कभी खारिज नहीं किया है। सुजान मुखर्जी ने कहा कि, 'किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने पहले मैच के लिए पिच की जरूरत के बारे में नहीं पूछा था। अभ्यास के समय KKR के एक कोच ने मुझसे जरूर पिच के व्यवहार के बारे में पूछा था। मैंने कहा था कि, इस पिच पर गेंद घूमेगी भी और ये बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी होगी।

सुजान ने ये भी कहा कि, KKR में सभी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। पिच बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार ही तैयार की गई थी।

सुजान मुखर्जी ने अपनी बातचीत को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'मैंने केकेआर को कभी किसी चीज से इनकार नहीं किया है। हमारे बीच लंबे समय से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। मैंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार ही पिच तैयार की थी। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे कुछ भी नहीं जानते हैं।'

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story