TRENDING TAGS :
IPL 2025: Rishabh Pant पर Mega Auction में टीमें लगाएंगी 50 करोड़ की बोली
IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि इस लीग मैच से पहले ही ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि इस लीग मैच से पहले ही ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सभी टीमों ने अपना रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंप दी हैं। जिससे ये तो साफ हो गया है कि Rishabh Pant Delhi Capitals का हिस्सा नहीं होंगे। पंत पर मेगा ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगने वाली है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rishabh Pant पर लगेगी करोड़ों की बोली
बता दें कि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान की ओर से भविष्यवाणी हुई है। पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने दावा किया है कि आईपीएल में ऋषभ पंत 50 करोड़ रुपए में बिक सकते हैं। बासित अली ने कहा कि, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ रुपए में बिक सकते हैं। 'मैं इस बच्चे के बारे में क्या ही कहूं... कई लोग कह रहे हैं कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे, लेकिन मेरी राय उनसे काफी अलग है। मुझे लगता है कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए तक जरूर मिलने चाहिए। जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि पिच बिलकुल सपाट है और बल्लेबाजी बहुत ही आसान है। बासित अली ने आगे कहा कि, पंत बड़ी आसानी से बड़े बड़े शॉट लगा रहे थे, लेकिन वह अपने शॉट सिलेक्शन को लेकर बहुत चालाक खिलाड़ी हैं। वह जिस एरिया में कमजोर है, उधर उन्हें शॉट नहीं खेलना है। वहीं, उस पिच पर अन्य बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आएं।
लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं। पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि CSK को पंत जैसे ही किसी विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर की जरूरत है, जो धोनी के बाद ये जिम्मेदारी संभाल सके। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स पंत पर बोली लगाती नजर आने वाली है। हालांकि, पंत एक बेहतर कप्तानी विकल्प भी साबित हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वैसी टीमें भी उनपर बोली लगाएंगी, जिन्हें अपकमिंग IPL 2025 के लिए कप्तान की तलाश है। ऋषभ पंत ने IPL में अब तक 111 मुकाबले खेले हैं, जिनमें पंत के नाम 148.93 की स्ट्राइक रेट और 35.31 के औसत से 3284 रन हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं।