×

IPL 2025: धोनी से ज्यादा इन तीन बल्लेबाजों पर है CSK की नजर

IPL 2025: IPL 2025 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कई तरह की खबरें बाहर आ रही हैं।

Anupma Raj
Published on: 16 March 2025 10:27 AM IST (Updated on: 16 March 2025 10:32 AM IST)
IPL 2025: धोनी से ज्यादा इन तीन बल्लेबाजों पर है CSK की नजर
X

CSK (Credit: Social Media)

IPL 2025: IPL 2025 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कई तरह की खबरें बाहर आ रही हैं। जिसमें CSK टीम की स्क्वॉड, Playing XI से लेकर सभी अपडेट्स शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के साथ 23 मार्च को खेलेगी, जो रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में होगा। हालांकि, इस मैच में CSK की नजर Dhoni से ज्यादा कुछ बल्लेबाजों पर होगा। कौन होंगे वो 3 बल्लेबाज आइए जानते हैं विस्तार से:

इन 3 खिलाड़ियों पर होगी CSK की नजर

CSK टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं। जहां एक ओर कई टीमें नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था तो वहीं चेन्नई टीम ने मेगा ऑक्शन में कई पुराने और युवा खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। टीम ने रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी।


एक ओर जहां रुतुराज कप्तान और रचिन रविंद्र की पारी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आगाज करेगी तो आगे की पारी डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी संभालेंगे।

साल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सीएसके की कमान दी गई। हालांकि 2024 में सीएसके का सफर कुछ ज्यादा अच्छा तो नहीं रहा था। लेकिन अब इस सीजन में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। रुतुराज पर लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना अच्छा मौका होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि, ऋतुराज गायकवाड़ इस साल कैसा प्रदर्शन करते हैं।

दूसरे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी होंगे, जिन्हें मेगा ऑक्शन 2025 में सीएसके ने 3.40 करोड़ में खरीदा था। हालांकि राहुल त्रिपाठी ने SRH के लिए पिछले सीजन 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। राहुल त्रिपाठी ने साल 2024 में एसआरएच के लिए छह मैचों में 27.50 की औसत से सिर्फ 165 रन बनाए थे। लेकिन बाकी सीजन में राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन शानदार रहा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि CSK उन्हें मौका देती है या नहीं।

डेवोन कॉनवे से सीएसके को इस साल काफी उम्मीदें हैं। 2024 में चोट के कारण डेवोन लीग का हिस्सा नहीं थे। लेकिन कॉनवे आईपीएल 2025 में पारी का आगाज करते हए नजर आ सकते हैं। कॉनवे इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कॉनवे का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि IPL 2025 में डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन कैसा रहता है?

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story