TRENDING TAGS :
IPL 2025 CSK Players Record Ekana Stadium: लखनऊ की पिच पर CSK के इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है जबरदस्त
IPL 2025 CSK Players Record Ekana Stadium
Chennai Super Kings Ekana Stadium (Credit: Social Media)
IPL 2025 CSK Players Record Ekana Stadium: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी अहम होगा।
खासकर CSK के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। CSK अपना पहला मैच छोड़कर सभी मैच हार चुका है। ऐसे में अब CSK हर मैच को जीतना चाहेगा। Lucknow के Ekana Stadium पर CSK के कई प्लेयर्स के रिकॉर्ड्स अच्छे रहे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं लखनऊ की पिच पर CSK के कौन से खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है जबरदस्त:
लखनऊ की पिच पर CSK के इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है जबरदस्त (IPL 2025 CSK Players Record Ekana Stadium):
शिवम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे लखनऊ के Ekana Stadium के पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। शिवम दुबे का इस पिच पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है। हालांकि इस सीजन शिवम दुबे ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन शिवम को कम नहीं आंका जा सकता है क्योंकि अगर वो फॉर्म में आ गए तो अकेले ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।