IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: CSK के इन 3 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है चेपॉक के मैदान पर खतरनाक

IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: आईपीएल 2025 में चेपॉक के मैदान पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

Anupma Raj
Published on: 11 April 2025 11:20 AM IST
IPL 2025 CSK vs KKR Top Players
X

IPL 2025 CSK vs KKR Top Players (Credit: Social Media)

IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से चेपॉक स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। ऐसे में चेन्नई के 3 खिलाड़ियों का बोलबाला इस मैदान पर रहा है। तो आइए जानते हैं कौन है वे 3 CSK के खिलाड़ी जिनका चेपॉक स्टेडियम में रहा है शानदार रिकॉर्ड:


चेपॉक के मैदान पर CSK के इन 3 खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

रविचंद्र अश्विन

चेपॉक के मैदान पर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। अब तक आईपीएल 2025 में अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने चेन्नई के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाएं हैं। अश्विन को CSK ने दोबारा अपनी टीम से जोड़ा है। अश्विन CSK के भरोसे पर खड़े भी उतरे हैं और विकेट भी चटकाएं हैं।

रवींद्र जडेजा

सर जडेजा यानी रवींद्र जडेजा का जादू चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सर चढ़कर बोला है। जडेजा की कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने सामने वाली टीम को खूब परेशान किया है। इस सीजन अब तक जडेजा ने अपने बॉलिंग से कुछ खास छाप नहीं छोड़ा है लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया है।

नूर अहमद

नूर अहमद ने IPL 2025 में अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। नूर ने इस आईपीएल में कई बार तीन विकेट या तीन विकेट से ज्यादा चटकाएं हैं। नूर का इकॉनमी रेट भी अच्छा रहा है। नूर अहमद CSK के लिए किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं।

नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 4.5 की इकॉनमी रेट से 18 रन देकर 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए थे। जो कहीं ना कहीं CSK की जीत में बड़ा रोल अदा किया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये लेफ्ट आर्म Wrist Spiner ने इस आईपीएल सीजन में सबको काफी प्रभावित किया है।

Admin 2

Admin 2

Next Story