IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: चेन्नई में CSK को खूब परेशान करेंगे KKR के ये दो खिलाड़ी, बेहतरीन रहा है रिकॉर्ड्स

IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस टीम के दो खिलाड़ी CSK को परेशानी कर सकते हैं।

Anupma Raj
Published on: 11 April 2025 11:23 AM IST
IPL 2025 CSK vs KKR Top Players
X
IPL 2025 CSK vs KKR Top Players (Credit: Social Media)

IPL 2025 CSK vs KKR Top Players: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी अहम होगा। चेन्नई के लिए ये मैच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि पिछले कई मैचों से चेन्नई का हार का सिलसिला जारी है।

IPL 2025 KKR के दो खिलाड़ी करेंगे CSK को परेशान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला होने वाला है। जो कि चेन्नई के ही चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में कोलकाता के दो खिलाड़ी चेन्नई पर भारी पड़ने वाले हैं।

वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जिस तरह से पिछले एक साल में अपनी गेंदबाजी में बदलाव लाए हैं वो देखने लायक है। चैंपियन ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने गजब की गेंदबाजी कर ना सिर्फ सबको चौंकाया बल्कि भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई।

वहीं IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने सभी को काफी प्रभावित किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में ही वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। भले ही ये मुकाबला कोलकाता हार हुआ था लेकिन वरुण ने RCB के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पहले मैच से लेकर अब तक वरुण चक्रवर्ती का शानदार गेंदबाजी जारी है। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में भी वरुण चक्रवर्ती का कहर देखने को मिलेगा।

वैभव अरोड़ा

वैभव अरोड़ा जिन्होंने आते ही IPL 2025 में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। इस नए गेंदबाज ने ना सिर्फ कोलकाता को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है बल्कि वैभव का जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होना भी तय माना जा रहा है, वैभव ने IPL 2025 के पहले ही मैच से सबको काफी प्रभावित किया है। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच में भी वैभव अरोड़ा का प्रदर्शन शानदार और लाजवाब होने वाला है।

Admin 2

Admin 2

Next Story