×

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, जानें Stats

IPL 2025 CSK vs RCB Virat Kohli: IPL 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 27 March 2025 7:53 PM IST
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, जानें Stats
X

Virat Kohli (Credit: Social Media)

IPL 2025 CSK vs RCB Virat Kohli: IPL 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा।

ये मुकाबला 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में होगा। जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि लंबे समय बाद फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों विराट कोहली और धोनी को एक ही मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने वाले हैं।

बता दें कि, RCB ने KKR को IPL 2025 के पहले मैच में हराकर सीजन का शानदार अंदाज में आगाज किया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 गेंदों पर 59 रन नॉटआउट बनाए। जो RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं CSK ने भी IPL 2025 के पहले मैच में Mumbai Indians को हराया था। अब RCB का मुकाबला चेन्नई से होने वाला है। ऐसे में इस मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है।


चेन्नई के खिलाफ कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, स्टेट्स, जानें

विराट कोहली का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। CSK के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 33 मैच खेले हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 32 पारियों में 124.96 की स्ट्राइक रेट और 37.60 की औसत से 1053 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने इस दौरान 9 बार अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली 4 बार नॉटआउट भी लौटे हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को आने वाले मैच में विराट कोहली को जल्द से जल्द आउट करना होगा। नहीं तो विराट कोहली अकेले दम पर अपनी टीम को जिताना बहुत अच्छे से जानते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली को आउट करने के लिए CSK क्या रुक अपनाता है?

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story