×

IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान की शानदार जीत, 6 रन से CSK को हराया

IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया। ये मैच गुवाहाटी में खेला गया।

Anupma Raj
Published on: 30 March 2025 11:30 PM IST (Updated on: 30 March 2025 11:35 PM IST)
IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान की शानदार जीत, 6 रन से CSK को हराया
X

RR vs CSK (Credit: Social Media)

IPL 2025 CSK vs RR: IPL 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की। जिसका नतीजा ये रहा कि राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी यशस्वी जयसवाल के रूप में खो दिया।

लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश राणा ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। नीतीश राणा ने 81 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

नीतीश राणा के जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण ही राजस्थान की टीम 182 रन बना सकी। हालांकि, नीतीश राणा 20 वें ओवर तक क्रीज पर नहीं टिक पाएं, जिसके कारण राजस्थान 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। नीतीश राणा के आउट होते ही राजस्थान की टीम काफी लड़खड़ाती हुई नजर आई और CSK ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।


राजस्थान रॉयल्स की दमदार जीत

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में 6 रन से हराया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने अपना जीत का खाता भी खोल लिया है। वहीं चेन्नई को दूसरी बार लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शुरुआत काफी धीमी की और रचिन रवींद्र के रूप में अपना पहला विकेट भी जल्दी खो दिया। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ कामयाब भी रहें।

हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद फील्ड पर धोनी आएं। धोनी ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाएं लेकिन वो काफी नहीं थे क्योंकि धोनी अपना विकेट बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में खो बैठें और पवेलियन लौट हुए।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के अंतिम ओवर में रविन्द्र जडेजा क्रीज पर टीके रहें लेकिन कुछ खास नहीं कर सकें और जीत राजस्थान रॉयल्स की झोली में आई।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story