×

IPL 2025 DC vs SRH: दिल्ली की शानदार जीत, 7 विकेट से हराया हैदराबाद को

IPL 2025 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।

Anupma Raj
Published on: 30 March 2025 6:47 PM IST (Updated on: 30 March 2025 7:01 PM IST)
IPL 2025 DC vs SRH: दिल्ली की शानदार जीत, 7 विकेट से हराया हैदराबाद को
X

DC vs SRH (Credit: Social Media)

IPL 2025 DC vs SRH: आईपीएल के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद खराब शुरुआत की थी। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पकड़ बनाए रखी।


IPL 2025 Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को हराया

दिल्ली के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम पर भारी पड़ा।

SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन बनाकर ही सिमट गई। एसआरएच की तरफ से बल्लेबाजी में अनिकेत वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनिकेत वर्मा ने 74 रन बनाए और कुछ हद तक अपनी टीम को संभालने की कोशिश की।

वहीं हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की तूफानी पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन काफी अच्छा है। मिचेल स्टार्क ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कुलदीप यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन की शुरुआत में ही शानदार जीत हासिल की। अक्षर पटेल ने कप्तानी करते हुए अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से मात दी थी।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो SRH इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं।

बता दें कि, SRH को अपने ओपनर ईशान किशन से काफी उम्मीद थी लेकिन पिछले दो मैच में ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। नतीजा ये है कि, SRH को मजबूत शुरुआत नहीं मिली और जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प है SRH अपने अगले मैच में कैसे वापसी करती है?








Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story