IPL 2025 GT vs KKR: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया
IPL 2025 GT vs KKR: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी स्थिति पॉइंट्स टेबल में और मजबूत बना ली है।
IPL 2025 KKR vs GT (Credit: Social Media)
IPL 2025 GT vs KKR: IPL 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने विकेट से जीता। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था। वहीं इस हार से कोलकाता की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Gujarat Titans की शानदार जीत
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हराया। टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने वाले गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया।
हालांकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति में संभाला। गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने की। शुभमन के अलावा जॉस बटलर ने भी बेहतरीन पारी खेली।
एक ओर शुभमन गिल की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम 200 के पार जाएगी लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात टाइटंस की पारी थोड़ी धीमी हो गई। वहीं शुभमन गिल के आउट होते ही क्रीज पर Rahul Tewatiya बल्लेबाजी के लिए आएं लेकिन राहुल बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए। GT ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।
वहीं 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं क्योंकि KKR टीम ने अपना पहला काफी जल्दी खो दी।
जिसके बाद KKR के कप्तान Ajinkya Rahane और Sunil Narain ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। KKR की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे ने की।
वहीं Gujarat Titans की टीम ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Rashid Khan और Prasidh Krishna ने की। इस जीत के साथ ही Points Table में GT top 5 की लिस्ट में नंबर वन पर बनी हुई है। वहीं KKR की टीम को अब अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।