TRENDING TAGS :
IPL 2025: ट्रोलिंग से बचने के लिए Hardik Pandya ने अपनाया था ये रास्ता, ढाई महीने ने बदल दिया सब कुछ
IPL 2025 Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया है।
Hardik Pandya (Credit: Social Media)
IPL 2025 Hardik Pandya: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। 22 मार्च से IPL का 18वें सीजन खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं IPL 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के ही ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) में खेला जाएगा।
लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर (Indian Cricket Team Allrounder) और मुंबई इंडियंस के कप्तान (Mumbai Indians Captain) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में हार्दिक पांड्या ने पिछले ढाई महीने में सब कुछ बदल जाने की बात कही है।
Hardik Pandya के लिए ढाई महीने में हो गया है सब कुछ चेंज
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल के अगले सीजन के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि इस बीच हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया है, लेकिन हार्दिक मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे।
दरअसल पिछले साल आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान हार्दिक पंड्या को नियुक्त किया गया। जिसके बाद हार्दिक पंड्या को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।
लेकिन इसके बाद भी हार्दिक पांड्या ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में अब हार्दिक पांड्या को फैंस से खूब प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि, आईपीएल-2025 की तैयारी में जुटे इस भारतीय ऑलराउंडर को इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘‘मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट ही हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा। मैंने खुद को ही खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो ये उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था।’’ हार्दिक ने आगे कहा कि, ‘‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और भारत लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं काफी अभीभूत था। मेरे लिए समय का पहिया वाकई पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था।