×

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के बिना शुरू होगा आईपीएल का अगला सीजन, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका

IPL 2025 Jasprit Bumrah: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है।

Anupma Raj
Published on: 10 March 2025 2:32 PM IST
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के बिना शुरू होगा आईपीएल का अगला सीजन, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका
X

Jasprit Bumrah (Credit: Social Media)

IPL 2025 Jasprit Bumrah: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, जिसके कारण बुमराह IPL 2025 का शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। दो हफ्ते के बाद ही मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी।

जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के पहले दो हफ्ते खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जसप्रीत बुमराह चोट की कारण शुरुआती दो हफ्ते नहीं खेल पाएंगे। जस्सी टीम से जुड़े बाकी के मैच खेलेंगे।


दरअसल 22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगा। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ गई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन हुई है। जस्सी चोट के कारण भारतीय टीम में भी चैंपियंस ट्रॉफी से भी चूक गए हैं। अब उम्मीद ये कि जा रही है कि, जस्सी आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों से चूक सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। जस्सी इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, जसप्रीत बुमराह को ये चोट जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। मुंबई इंडियंस के इस प्रमुख गेंदबाज के आईपीएल के पहले दो से तीन मैचों से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है।

बीसीसीआई की सूत्रों के अनुसार, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीरता फिलहाल नजर नहीं आई है, लेकिन उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जस्सी सीओई में गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैचों में उनकी वापसी हो पाना संभव नहीं लगती। जस्सी के लिए अप्रैल का पहला सप्ताह वापसी के लिए सही समय हो सकता है, जब वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story