×

IPL 2025: CSK के खिलाड़ी Kedar Jadhav की हुई राजनीति में एंट्री

IPL 2025 Kedar Jadhav BJP Join: CSK के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव जल्द ही राजनीति में अपना परचम लहराते नजर आएंगे। जल्द ही केदार BJP को ज्वॉइन करेंगे।

Anupma Raj
Published on: 8 April 2025 9:37 AM
IPL 2025: CSK के खिलाड़ी Kedar Jadhav की हुई राजनीति में एंट्री
X

Kedar Jadhav (Credit: Social Media)

Kedar Jadhav set to join BJP: आईपीएल 2025 का आगाज होते ही कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को लेकर चर्चा तेज है। CSK के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव जल्द ही राजनीति में अपना परचम लहराते नजर आएंगे। जल्द ही केदार BJP को ज्वॉइन करेंगे।

केदार जाधव की राजनीति में हुई एंट्री (Kedar Jadhav In Politics):

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके महाराष्ट्र के केदार जाधव ने राजनीति के मैदान में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला कर लिया है। केदार जाधव ने आज यानी 8 अप्रैल को दोपहर में BJP की पार्टी की औपचारिक सदस्यता लिया।

Kedar Jadhav ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया था। हालांकि अभी तक इसे लेकर केदार जाधव की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।


क्रिकेट करियर की बात करें तो केदार जाधव आईपीएल में कई टीमों के साथ खेल चुके हैं, जिसमें एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी रही है। केदार जाधव ने अब राजनीति में आने का फैसला किया है। बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केदार जाधव ने साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

केदार जाधव टीम इंडिया के लिए 2014 से 2020 तक कुल 73 वनडे मैच खेले हैं। साल 2015 से 2017 तक भारतीय टीम की जर्सी में केदार जाधव ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

केदार जाधव ने वनडे में 42.09 की औसत और 100 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। केदार जाधव ने कुल 27 विकेट भी झटके हैं। आईपीएल में केदार जाधव के नाम कुल 95 मैचों में 1208 रन दर्ज हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!