×

IPL 2025: KKR की होगी इन 3 बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर नजर, दिलाएंगी ट्रॉफी

IPL 2025 KKR: IPL 2025 का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस लीग के शुरू होने से पहले ही इससे जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Jan 2025 6:45 AM IST (Updated on: 25 Jan 2025 6:45 AM IST)
IPL 2025: KKR की होगी इन 3 बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर नजर, दिलाएंगी ट्रॉफी
X

KKR (Credit: Social Media)

IPL 2025 KKR: IPL 2025 का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस लीग के शुरू होने से पहले ही इससे जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही है। खासकर कुछ टीमों के कप्तान और ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा तेज है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। दरअसल आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले ही सभी टीमों का स्क्वॉड तैयार है। मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपना बेस्ट स्क्वॉड चुना।

KKR की होगी इन 3 बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर नजर (KKR 3 Best Opening Combination):

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां श्रेयस अय्यर को रिलीज कर कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं दूसरी ओर KKR के पास IPL 2025 के लिए 3 बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन है। जो टीम को ट्रॉफी दिलाने में मदद करेगी। दरअसल टीम में सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज मौजूद हैं। IPL 2024 में केकेआर के लिए ओपनिंग का जिम्मा सुनील नरेन के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ने बखूबी निभाया था। दोनों बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी से पहचान बना चुके हैं।


सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन भी बेस्ट ओपनिंग जोड़ी हैं। आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। वेंकटेश अय्यर टीम के लिए मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज तो हैं ही वेंकटेश अय्यर ओपनिंग भी कर लेते हैं। वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए कई बार पारी खेली है। वेंकटेश अय्यर के साथ सुनील नरेन होंगे तो ये जोड़ी बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है।

वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन के बाद क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी भी बेस्ट है ओपनिंग के लिए। ये सबसे मजबूत जोड़ी है। क्विंटन डी कॉक टी20 लीग में ओपनिंग का जबरदस्त अनुभव रखते है, तो वहीं दूसरी ओर सुनील नरेन आईपीएल में अपनी ओपनिंग शुरुआत से ही हर किसी को प्रभावित किया है। ये जोड़ी मैदान में होगी तो सामने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि KKR किस जोड़ी को ओपनिंग के तौर पर IPL 2025 के लिए मैदान में उतारती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story