×

IPL 2025 KKR Captain: इस खिलाड़ी का KKR का कप्तान बनना तय

IPL 2025 KKR Captain: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 Feb 2025 11:57 AM IST
IPL 2025 KKR Captain: इस खिलाड़ी का KKR का कप्तान बनना तय
X
Kolkata Knight Riders (Credit: Social Media)

IPL 2025 KKR Captain: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई। दरअसल KKR और Delhi Capitals को छोड़कर सभी टीमों ने अपने कप्तान तय कर लिए हैं। बाद इन दो टीमों के कप्तान के नाम पर मुहर लगना बाकी है। इस बीच KKR के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वेंकटेश अय्यर बनेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान (Venktesh Iyer Kolkata Knight Riders)

दरअसल कोलकाता और दिल्ली के कप्तान का ऐलान होना बाकी है। बता दें कि अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपने कप्तानों का ऐलान नहीं किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद नया कप्तान बनाने की तैयारी में है। श्रेयस अय्यर जो पिछले सीजन टीम के कप्तान थे और कोलकाता को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं है। केकेआर ने भी इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया।


कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर होंगें। KKR टीम वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जता सकती है और उन्हें अपना नया कप्तान बना सकती है। कोलकाता ने इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया है। kKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स टीम के हिस्सा हैं और इस टीम के कप्तान भी हैं।

वहीं, KKR की तरह दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहें केएल राहुल को बड़ी रकम में खरीदा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक को दिल्ली कैपिटल्स अपना कप्तान बना सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों टीमें किसे अपना कप्तान चुनती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story