×

IPL 2025 KKR vs LSG: लखनऊ की शानदार जीत, कोलकाता को घर में हराया

IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हरा दिया है।

Anupma Raj
Published on: 8 April 2025 1:54 PM (Updated on: 8 April 2025 1:55 PM)
IPL 2025 KKR vs LSG: लखनऊ की शानदार जीत, कोलकाता को घर में हराया
X

LSG vs KKR (Credit: Social Media)

IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। जिसे LSG ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही LSG ने 2 पॉइंट्स भी कमा लिए हैं।

Lucknow Supergiants की शानदार जीत

आईपीएल 2025 का 21वॉ मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जिसे LSG ने जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कोलकाता के पक्ष में नहीं गया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी निकोलस पूरन ने की। साथ ही मिशेल मार्श और एडम मारकरम ने भी बेहतरीन शुरुआत दी और अच्छी पारियां खेली। जिसके बदौलत ही लखनऊ की टीम 238 रन बना सकी।

हालांकि आज के मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत खेलने के लिए नहीं आए। उन्होंने अपनी जगह पहले अब्दुल समद और फिर समद के आउट होने के बाद डेविड मिलर को भेजा।

वहीं कोलकाता की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी हर्षित राणा, आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती ने की। 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दूसरी पारी में मैदान पर उतरी कोलकाता की टीम ने बहुत जल्दी ही क्विंटन डी कॉक के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। जिसके बाद से कोलकाता की पारी थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई।

हालांकि कुछ हद तक पारी कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने संभालने की कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम कोलकाता को जीत नहीं दिला सके। अजिंक्य रहाणे ने अच्छी पारी खेली।

लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शार्दूल ठाकुर और डी सिंह राठी ने की। एक बार फिर से उन्होंने अपना जलवा मैदान पर बिखरा। लखनऊ के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण थी। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में कुछ अच्छे शॉट्स खेलें लेकिन जीत नहीं दिला सकें। कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!