TRENDING TAGS :
IPL 2025: KKR vs LSG मैच का बदल सकता है डेट, BCCI की बढ़ी टेंशन
IPL 2025: 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार भारत में मनाया जाएगा। इस बीच KKR vs LSG मैच को लेकर BCCI की मुश्किलें बढ़ी हुई है और पेंच फंसा हुआ है।
KKR Vs LSG (Credit: Social Media)
IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ही ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं। वहीं कोलकाता की टीम के एक मैच को लेकर पेंच फंस रहा है। दरअसल कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले का डेट बदल सकता है। जिसका कारण है रामनवमी।
KKR vs LSG मैच का बदल सकता है डेट
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। कोलकाता में पहला मुकाबला खेला जाना है। हालांकि एक मैच के लिए पेंच भी फंस गया है। दरअसल 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार भारत में मनाया जाएगा।
इसको लेकर बंगाल पुलिस ने सीएबी से मैच के व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी है। बंगाल पुलिस ने कहा है कि, वह मैच के दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के समाने अब नई चुनौती पेश हो गई है।
दरअसल आईपीएल 2025 में अब महज तीन दिन ही है। 22 मार्च को पहला मुकाबला कोलकात के ही ईडन गार्डेन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस बीच KKR vs LSG मैच को लेकर BCCI की मुश्किलें बढ़ी हुई है और पेंच फंसा हुआ है।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल काफी पहले ही जारी कर तय किया था कि कौन सा मैच किस दिन और कहां खेला जाएगा। इसी शेड्यूल में 6 अप्रैल को कोलकाता में एक अहम मुकाबला होना है, जो केकेआर और एलएसजी के बीच होगा।
इसी दिन यानी 6 अप्रैल को रामनवमी का भी त्योहार भारत में है। ऐसे में इस मैच को लेकर BCCI की मुश्किल बढ़ी हुई है।
CAB ने BCCI को दी सूचना है कि, 6 अप्रैल को रामनवमी का बड़ा त्योहार है, इसलिए इस दिन मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हो पाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा बीसीसीआई से इस मैच में बदलाव की बात भी कही गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में पुलिस और बाकी अधिकारियों से चर्चा भी की है। इस चर्चा में पुलिस के अधिकारियों ने साफ कहा है कि, रामनवमी में व्यस्त होने के कारण उचित सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो सकते हैं। हालांकि, गांगुली ने भी उम्मीद जताई है कि, जल्द ही इस मामले को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
बीसीसीआई अब इसे लेकर समाधान निकालने की कोशिश में जुटा है। बीसीसीआई की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है कि, सीएबी की ओर से इस बारे में जानकारी दे दी गई है और सभी संभावनाओं पर विचार भी किया जा रहा है। जल्द ही इसे लेकर कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा।
बता दें कि, पिछले साल भी रामनवमी (Ram Navmi 2025) के दिन कोलकाता में मैच शेड्यूल किया गया था, लेकिन बाद में इसमें भी बदलाव हुआ था। इस बार ऐसे में BCCI का क्या फैसला क्या होगा इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।