TRENDING TAGS :
IPL 2025 KKR vs RR: जानें कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट
IPL 2025 KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला मैच आज यानी 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
RR vs KKR (Credit: Social Media)
IPL 2025 KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला मैच आज यानी 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार गई थी।
जिसके बाद अब KKR और RR अपना अगला मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं KKR vs RR का कैसा रहेगा प्लेइंग XI और साथ ही जानें पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:
राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग XI:
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, क्वेन मफाका, वानिंदु हसारंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेइंग XI:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम का कैसा रहेगा पिच (Guwahati Pitch Report):
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो साल 2023 से अब तक कुल पांच टी20 (4 आईपीएल मैच और एक भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20i) मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहली पारी में औसत 198 रन तक बने हैं।
इस पिच से पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है। यहां बल्लेबाज को काफी मदद मिलती है, जिसके कारण बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। ये पिच गेंदबाजों को कम सहायता प्रदान करती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड KKR vs RR:
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो IPL में इन दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। अब तक खेले गए 30 मुकाबलों में से दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं आया था।