IPL 2025 LSG vs CSK: लखनऊ की करारी हार, चेन्नई ने जीता मुकाबला

IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है।

Anupma Raj
Published on: 14 April 2025 11:28 PM IST (Updated on: 14 April 2025 11:30 PM IST)
IPL 2025 LSG vs CSK: लखनऊ की करारी हार, चेन्नई ने जीता मुकाबला
X

CSK Vs LSG (Credit: Social Media)

IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। जिसे CSK ने बड़े आराम से जीत लिया। चेन्नई के लिए ये मुकाबला काफी अहम था क्योंकि अगर CSK ये मैच नहीं जीतता तो पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत बना पाने में उसे मुश्किल होती है।


Chennai Super Kings की शानदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर 2 पॉइंट्स अपने खाते में जोड़ लिए हैं जो काफी महत्वपूर्ण भी है। बता दें कि, पिछले कुछ मैच से चेन्नई की टीम लगातार हार रही थी। लेकिन ये जीत CSK की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थी।

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके हित में गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाएं। जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान ऋषभ पंत का था।

लंबे समय बाद कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में आए हैं। ऋषभ ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। एक तरफ जहां LSG का विकेट लगातार गिर रहा था तो वहीं दूसरी ओर कप्तान ऋषभ पंत रन बना रहे थे।

लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आयुष बडोनी ने की। वहीं चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी खलील अहमद, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा ने की।

वहीं 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। Rachin Ravindra और Sheikh Rashikh ने बेहतरीन शुरुआत की।

CSK की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रचिन और रवींद्र ने की। वहीं लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी रवि बिश्नोई ने की। बता दें कि चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में ही 168 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story