×

IPL 2025 LSG vs PKBS: पंजाब किंग्स की 8 विकेट से जीत, लखनऊ को घर में हराया

IPL 2025 LSG vs PKBS: लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया। लखनऊ को उसके घर में ही हार मिली है।

Anupma Raj
Published on: 1 April 2025 10:48 PM IST (Updated on: 1 April 2025 11:12 PM IST)
IPL 2025 LSG vs PKBS: पंजाब किंग्स की 8 विकेट से जीत, लखनऊ को घर में हराया
X

LSG vs PBKS (Credit: Social Media)

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के Ekana Stadium में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स को जीत मिली है।


Punjab Kings की शानदार जीत

पंजाब किंग्स ने 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में ही हराया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी निकोलस पूरन, आयुष बडोनी ने की। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बदौलत लखनऊ की टीम 171 रन बना सकें।

वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शुरुआत धीरे की। लेकिन इस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पंजाब किंग्स की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की। अर्शदीप सिंह ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं पंजाब की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह ने की। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

प्रभसिमरन सिंह का साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने दी। दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर के साथ Nahel Wadhera ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने कप्तान का साथ दिया।

वहीं लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी सिर्फ एक ही गेंदबाज ने की। दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए। दिग्वेश के अलावा किसी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी नहीं की। जिसके कारण कहीं ना कहीं ये असर लखनऊ की टीम पर पड़ा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story