TRENDING TAGS :
IPL 2025 LSG vs SRH: कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, जानें पिच रिपोर्ट भी
IPL 2025 LSG vs SRH: आईपीएल 2025 का सातवां मैच 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है।
LSG vs SRH (Credit: Social Media)
IPL 2025 LSG vs SRH: आईपीएल 2025 का सातवां मैच 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाना है। जिसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं। एक ओर जहां सनराइजर्स हैदराबाद जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला जीत दर्ज करने की कोशिश में होगी।
बता दें कि, इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर बनी हुई है। वहीं लखनऊ को हर हाल में इस मैच को जीतकर अपना खाता खोला है।
सनराइजर्स इस वक्त पूरी तरह से बेहतरीन स्थिति में नजर आ रही है। लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अपना मैच जीत नहीं पाई थी। तो आइए जानते हैं IPL 2025 LSG vs SRH कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, जानें पिच रिपोर्ट, सभी मैच अपडेट्स के बारे में विस्तार से:
Sunrisers Hyderabad Playing XI:
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
Lucknow SuperGiants Playing XI:
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।
IPL 2025 SRH vs LSG Pitch Report:
आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा। इस पिच पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर करीब 230 रन रहा है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यहां अब तक सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें SRH ने RR को 44 रनों से हराया था। राजीव गांधी स्टेडियम में 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 रन चेज और 3 रन डिफेंड करनी वाली टीम ने जीते हैं। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था।