×

IPL 2025 Mega Auction का पहली बार हिस्सा होगा इटली का ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction Italy Player: IPL का क्रेज भारत सहित बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा है कि, पहली बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा इटली का खिलाड़ी होता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Nov 2024 12:03 PM IST
IPL 2025 Mega Auction, Thomas Jack Draca, Italy Player Thomas Jack Draca, IPL, IPL News, Sports, Cricket
X

IPL 2025 Mega Auction, Thomas Jack Draca, Italy Player Thomas Jack Draca, IPL, IPL News, Sports, Cricket 

IPL 2025 Mega Auction Italy Player: IPL का क्रेज भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा है कि, पहली बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा इटली का खिलाड़ी होता है। जल्द ही आईपीएल मेगा ऑक्शन भी होने वाला है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगाएंगी।

इटली के Thomas Jack Draca होंगे IPL 2025 Mega Auction का हिस्सा

आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन के लिए 16 देशों के प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें एक इटली के भी खिलाड़ी का नाम शामिल है। इस बार कुल 409 विदेशी प्लेयर्स ने IPL 2025 Mega Auction के लिए रजिस्टर करवाया है। IPL मेगा ऑक्शन को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा। ऑक्शन के लिए कुल भारत और विदेशी प्लेयर्स मिलाकर 1574 खिलाड़ियों का रजिस्टर हुआ है, जिसमें एक खिलाड़ी इटली के देश का भी है।


दरअसल इटली का खिलाड़ी तेज गेंदबाज थामस जैका ड्रेका ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। बता दें कि, 24 साल के थॉमस जैका ड्रेका ने इसी साल इटली की टीम से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, जिसमें थामस ने अब तक 4 मैचों में खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि, थामस जैक ड्रेका इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा टी20 फ्रेंचाइजी लीग में भी खेल चुके हैं, जिसमें वह कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इसके अलावा आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में थॉमस जैक ड्रैक MI एमिरेट्स टीम का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा अगर थामस पर IPL 2025 Mega Auction में कोई टीम दांव लगाती है तो थामस IPL का भी हिस्सा बन जाएंगे। अब ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि थामस जैक ड्रेका पर कौन सी टीम दांव लगाती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story