×

IPL 2025 CSK vs DC: दिल्ली की शानदार जीत, फिर मिली चेपॉक में CSK को हार

IPL 2025 CSK vs DC आईपीएल 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हरा दिया है।

Anupma Raj
Published on: 5 April 2025 7:14 PM IST (Updated on: 5 April 2025 8:55 PM IST)
IPL 2025 CSK vs DC: दिल्ली की शानदार जीत, फिर मिली चेपॉक में CSK को हार
X

CSK vs DC (Credit: Social Media)

IPL 2025 DC vs CSK: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से हरा दिया है। चेन्नई की टीम को उसके ही होम ग्राउंड में ये दूसरी हार मिली है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक स्टेडियम में CSK को हराया था। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला Chepauk Stadium में खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने जीता।


Delhi Capitals की जबरदस्त जीत

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। DC की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी KL Rahul और Abhishek Porel ने की। दोनों ने दिल्ली की पारी को संभाले रखा और बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा Stubb ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी pathirana ने की।

दूसरी पारी के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम पहले तो लड़खड़ाई लेकिन विजयशंकर और धोनी ने चेन्नई की ओर पारी को कुछ हद तक संभाले रखा। हालांकि, दोनों ने काफी धीमी पारी खेली। जो कहीं ना कहीं चेन्नई के हार का कारण बना।

चेन्नई ने बहुत जल्दी जल्दी अपने दो विकेट खो दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया। वहीं राहुल त्रिपाठी की जगह टीम में शामिल किए हुए डेवोन कॉनवे ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

जिसका नतीजा ये हुआ कि CSK की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। भले ही विजयशंकर ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी इतनी धीमी रही कि CSK के हाथ से मैच निकल चुका है।

CSK के फैंस को धोनी से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार उन्हें एक बार और निराशा हाथ लगी क्योंकि धोनी ने भले ही अंतिम के ओवरों में कुछ शॉट्स लगाए लेकिन तब तक CSK के हाथ से मैच निकल चुका था।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story